डीवाईएफआई संगठन ने मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन
उदयपुरवाटी, [कैलाश बबेरवाल ] कस्बे के जयपुर रोड पर स्थित उपखंड कार्यालय में डीवाईएफआई के तहसील अध्यक्ष किशोर सैनी के नेतृत्व में कार्यकर्ता पहुंचे। जहां पर एसडीएम राम सिंह राजावत को प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम 7 सूत्री मांगों लेकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मांगों का उल्लेख करते हुए कैलाश तंवर ने बताया कि लंपी को महामारी घोषित किया जाए। लंपी से रोग ग्रस्त गौमाताओ का गांव स्तर पर सर्वे किया जाकर समाधान करें। लंपी से रोग ग्रस्त गौमाताओ का इलाज एलोपैथीक एवं आयुर्वेदिक पद्धति से करवाया जाना सुनिश्चित किया जाए। लंपी से मरने वाली गौमाताओ के अंतिम संस्कार के लिए गांव स्तर पर उचित व्यवस्था की जाए। लंपी से मरने वाली गौमाताओ के पालकों को ₹100000 तक का मुआवजा दिया जाए। गौरक्षा के नाम पर लूट मचाने वाले गौ-माफियाओं के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाए। बारिश के कारण किसानो की बर्बाद फसलों का उचित मुआवजा दिया जाए। तहसील अध्यक्ष किशोर सैनी ने कहा कि हमारी सात सूत्री मांगों पर अति शीघ्र विचार किया जाए। जिससे पशु पालकों एवं किसानों को राहत मिल सके।ज्ञापन देने के दौरान DYFI तहसील कमेटी के महासचिव इंद्राज सैनी, रवि सैनी, मनोज सैनी, शीशराम सैनी, सेर सिंह, आदित्य सैनी, सोनू सैनी, विनोद कुमार, भरत कुमावत, जितेंद्र गुर्जर, जितेंद्र कुमार, अंकित कनवा सहित डीवाईएफआई के पदाधिकारी एवं सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद थे।