जिला कलेक्ट्रेट सभागार में
चूरू, जिले में राजीव गांधी जल संचय योजना- द्वितीय चरण हेतु गठित जिला स्तरीय समिति की प्रथम बैठक जिला कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग की अध्यक्षता में आयोजित हुई।बैठक में जिला परिषद, जलग्रहण, पंचायतीराज ग्रामीण विकास, सार्वजनिक निर्माण, कृषि, उद्यानिकी, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी, वन, आजीविका, स्वच्छ भारत मिशन, जिला उद्योग केन्द्र, नगर परिषद इत्यादि विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में राजीव गांधी जल संचय योजना प्रथम चरण की विभाग एवं पंचायत समितिवार प्रगति की समीक्षा की गई। अधीक्षण अभियन्ता, जलग्रहण विभाग, चूरू आनन्द सिंह गहलोत ने अवगत करवाया कि प्रथम चरण में योजनान्तर्गत कुल 3154 कायोर्ं के विरूद्ध 3065 कार्य पूर्ण हो चुके हैं। इस प्रकार 97 प्रतिशत प्रगति अर्जित की गई है तथा 2325 कायोर्ं के पूर्णता प्रमाण पत्र पोर्टल पर अपलोड कर दिये गये हैं। इस हिसाब से जिला राज्य में पांचवें स्थान पर रहा है। राजीव गांधी जल संचय योजना – द्वितीय चरण हेतु जिले की सातों पंचायत समितियों में गांवों के समूह के रूप में 7 परियोजना क्षेत्रों का चयन संबंधित उपखण्ड अधिकारी की अध्यक्षता में गठित ब्लॉक स्तरीय समिति द्वारा राज्य स्तर से जारी मार्गदर्शिका अनुसार किया गया है। योजना में 17 ग्राम पंचायतों में 39 ग्राम सम्मिलित हैं, जिनका कुल क्षेत्रफल 51252 हैक्टेयर है तथा पूर्णता अवधि दिसम्बर 2023 है।
राजीव गांधी जल संचय योजना द्वितीय चरण में जिले में विभिन्न विभागों यथा जलग्रहण विकास, पंचायतीराज, ग्रामीण विकास (महानरेगा), आईजीएनपी कृषि, उद्यान, पीएचईडी वन भू-जल, आजीविका, इत्यादि विभागों के माध्यम से मार्गदर्शिका में उल्लेखित जल संरक्षण भण्डारण एवं सदुपयोग से संबंधित कार्य करवाये जायेंगे। जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने निर्देश दिए कि चयनित परियोजना क्षेत्रों में मार्गदर्शिका अनुसार संबंधित विभागों के सहयोग एवं समन्वय से विभागीय संरचनाओं के प्री-सर्वे का कार्य, नवीन गतिविधियों का चयन स्थानीय लाभार्थियों की सहमति से शीघ्र ही पूर्ण करें तथा आगामी ग्राम सभाओं में डीपीआर का अनुमोदन शीघ्र करवाया जाए।