चुरूताजा खबर

मानसिक स्वच्छता आवश्यक है, व्यक्तित्व निर्माण के लिए- स्वामी विमर्शानंद

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] राजकीय जालन महाविद्यालय रतनगढ़ में, राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत , स्वच्छता ही सेवा है 2024, कार्यक्रम के सोमवार को सातवें दिन मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता के रूप में शिवबाडी मठ बीकानेर के महंत स्वामी विमर्शानंद ने शिरकत की। मुख्य अतिथि राष्ट्रीय सेवा योजना का बैज लगाकर प्रोफेसर के एस चारण ने स्वागत किया, कार्यक्रम की अध्यक्षता हिंदी विभाग अध्यक्ष प्रोफेसर चारण ने की तथा उन्होंने अपने उद्बोधन में इस तरह के कार्यक्रमों की महती आवश्यकता पर बल दिया तथा कहा कि ऐसी महान विभूति को आज अपने बीच पाकर महाविद्यालय गोर्बान्वित महसूस कर रहा है तथा मुख्य वक्ता को साधुवाद भी दिया। कार्यक्रम संयोजक डॉक्टर सुशील त्यागी ने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक विगत 7 दिवसों से स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत स्वच्छता का कार्य कर रहे हैं। आज मुख्य वक्ता ने भौतिक स्वच्छता के साथ-साथ अपने उद्बोधन में मानसिक स्वच्छता को बेहद आवश्यक बताया तथा कहा कि हमारे व्यक्तित्व निर्माण में यह बेहद महती भूमिका निभाती है, इस निमित्त मुख्य अतिथि ने महाविद्यालय में विद्यार्थियों तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारियों को भी स्मृति चिन्ह भेंट किये ।तथा विद्यार्थियों को व्यक्तित्व निर्माण से संबंधित साहित्य वितरित किया। इसके बाद मुख्य अतिथि ने स्वयंसेवकों को रैली के रूप में महाविद्यालय से हरी झंडी दिखाकर समाज में जागरूकता फैलाने का आवाहन एवं संदेश दिया। कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना डॉक्टर रेखा शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में भारी संख्या में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक मौजूद थे

Related Articles

Back to top button