चिकित्साताजा खबरसीकर

मिट रहा मर्ज, बिना किसी कर्ज : पटवारी का बास के रूघाराम को मिली हृदय के दर्द से निजात

मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत हुआ प्राइवेट अस्पताल में निःशुल्क इलाज

मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना आमजन के लिए साबित हो रही है जीवनदायी

सीकर, प्रदेश के पीड़ित, रोग ग्रस्त और निर्धन लोगों का मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत हर मर्ज का बिना खर्च के उपचार हो रहा है। इससे लाभार्थी बेहद खुश हैं और प्रदेश के मुख्यमंत्री का आभार जता रहे हैं। जिले के श्रीमाधोपुर तहसील के गांव पटवारी का बास के रहने वाले 60 वर्षीय रूघाराम को इस योजना के तहत नया जीवन मिला है। उनके हृदय में तकलीफ थी और जांच में ब्लाॅक पाए गए। रूघाराम ने बताया कि 19 सितम्बर को उनके सीने में तेज दर्द हुआ। इस पर वे रींगस के प्राइवेट धायल अस्पताल में गए। वहां पर जांच के बाद चिकित्सकों ने उनको भर्ती कर लिया। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की जानकारी देने पर रूघाराम ने घर से अपनी चिरंजीवी पाॅलिसी के कागजात मंगवा लिए। चिकित्सकों ने उनके हृदय की जांच करने के बाद दो छल्ले स्टण्ट डाले हंै और सात दिन की दवाई भी दी है। रूघाराम का योजना के तहत हृदय का निशुल्क आॅपरेशन हुआ और चिकित्सकों ने दवाइयां भी फ्री दी हैं। उन्होंने राज्य सरकार की इस योजना को आमजन के लिए बेहद फायदेमंद बताते हुए राज्य के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत का आभार जताया है।
इस योजना के तहत राज्य सरकार की ओर से 10 लाख रूपए तक के कैशलेस उपचार की सुविधा दी जा रही है। योजना के तहत राष्टीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम व सामाजिक आर्थिक जनगणना 2011 के पात्र परिवारों, लघु व सीमांत किसानों, संविदा कर्मियों और कोविड 19 के तहत अनुग्रह राशि प्राप्त करने वाले निराश्रित व असहाय परिवारों की प्रीमियम राशि राज्य सरकार द्वारा वहन की जा रही है। इसके अलावा प्रदेश के वे अन्य परिवार जिनको वर्तमान में केंद्र व राज्य सरकार मेडिक्लेम, मेडिकल अटेन्डेंस नियमों के तहत लाभ नहीं रहा है वे 850 रूपए का भुगतान कर इस योजना से जुड़ सकते हैं। अर्था राज्य का कोई भी नागरिक योजना से जुड़ सकता है। एनएफएस एवं एसईसीसी के पूर्व से लाभान्वित परिवारों को योजना में पंजीयन करवाने की आवश्यकता नहीं है।

ई मित्र संचालकों को नहीं देना पडे़गा कोई शुल्क
योजना के तहत ई मित्र केंद्र जाकर अपना निशुल्क चिरंजीवी रजिस्टेशन करवाया जा सकता है। रजिस्टेशन के लिए जन आधार कार्ड, जन आधार कार्ड के नंबर या पंजीयन रशीद में से किसी एक का होना आवश्यक है। पंजीकरण के लिए आवेदन शुल्क, प्रीमियम जमा शुल्क एवं प्री प्रिन्टेड कागज पर पाॅलिसी दस्तावेज के प्रिन्ट का शुल्क राज्य सरकार द्वारा वहन किया जा रहा है। पंजीकरण के लिए लाभार्थी को ई मित्र केंद्र पर किसी प्रकार के शुल्क का भुगतान नहीं करना है।

वर्जन
मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना आमजन के लिए बेहद फायदेमंद साबित हो रही है। इस योजना में राज्य सरकार द्वारा काॅकलियर इम्प्लान्ट, बोन मैरो ट्रांसप्लांट, लीवर ट्रांसप्लांट, हार्ट ट्रांसप्लांट, रीनल ट्रांसप्लांट, ब्लड प्लेटलेट्स और प्लाजमा ट्रांसफयूजन भी शामिल किए गए हैं। मेरी जिले के सभी नागरिकों से अपील है कि वे इस योजना के तहत पंजीकरण करवाएं।
डाॅ निर्मल सिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सीकर

Related Articles

Back to top button