ताजा खबरसीकर

9 से 15 अगस्त तक चलेगा ‘मेरी माटी मेरा देश अभियान

देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीरों को दी जाएगी श्रद्धांजलि

सीकर, आजादी के अमृत महोत्सव के समापन कार्यक्रम के तहत जिले में 9 से 15 अगस्त तक ‘मेरी माटी मेरा देश अभियान’ आयोजित किया जाएगा। आजादी का अमृत महोत्सव भारत की आजादी के 75 वर्ष एवं संस्कृति व उपलब्धियों के गौरवशाली इतिहास के लिए एक राष्ट्रव्यापी और लोगों के नेतृत्व वाली पहल के रूप में मनाया जा रहा है। मेरी माटी मेरा देश अभियान की परिकल्पना आजादी के अमृत महोत्सव के समापन कार्यक्रम के रूप में की गई है जिसके तहत देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीरों को श्रद्धांजलि देने के लिए ग्राम, ग्राम पंचायत, ब्लाक और जिला स्तर पर 9 अगस्त से 15 अगस्त 2023 तक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। शायरी क्षेत्र में नगर पालिकाओं एवं नगर परिषद में 10 अगस्त तथा जिला स्तर, नगर निगम, नगर परिषद स्तर पर 15 अगस्त को कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सीईओ जिला परिषद राकेश कुमार की अध्यक्षता में रविवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित हुई। सीईओ कुमार ने संबंधित विभागों को उनकी जिम्मेदारियों के बारे में विस्तार से बताया तथा निर्देशित किया कि सभी विभाग आवश्यक रूप से इन कार्यों को समय पर संपादित करें ताकि कार्यक्रम को भव्य और सफल बनाया जा सके।

इस दौरान बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामचंद्र मुंड, आयुक्त नगर परिषद सीकर शशिकांत शर्मा, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल राजेंद्र सिंह, डीईओ एलीमेंट्री लालचंद नहेलिया, डीईओ सेकेंडरी शीशराम कुलहरी, डीपीएम अर्चना मौर्य, यूथ अवॉर्डी सुदेश पूनिया, अतिरिक्त बीडीओ सुखदेव बेनीवाल सहित सभी नगर पालिकाओं के अधिशासी अधिकारी एवं संबंधित विभागों की जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button