चुरूताजा खबर

मिनी सचिवालय का घेराव कर किया विरोध प्रदर्शन

किसानों के बकाया फसल बीमा क्लेम को लेकर

सादुलपुर, भारत की जनवादी नौजवान सभा की ओर से किसानों के बकाया फसल बीमा क्लेम को लेकर मिनी सचिवालय का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया। किसानों ने मिनी सचिवालय के सामने सभा की व जिसके बाद जुलुस के साथ नारे लगाते हुए एसडीएम कार्यालय पहुंचे। एसडीएम नहीं मिलने पर कार्यालय के सामने बैठकर राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। तहसीलदार के साथ किसानों के प्रतिनिधि मंडल की वार्ता भी हुई मगर बीमा कम्पनी का कोई प्रतिनिधि नहीं पहुंचने पर किसानों ने नाराजगी जताई व 16 मार्च को पुन बड़े आंदोलन की घोषणा की। बीकानेर विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अजित सिंह ने बताया कि किसान पिछले 3 माह से अपने क्लेम की मांग कर रहा है और पुरे जिले का किसान परेशान हो रहा है। अब किसान आर पार की लड़ाई लड़ेगा और अपने क्लेम लेकर रहेगा। एसएफआई के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुनील पूनिया ने बताया कि किसानों ने अपने फसल बीमा क्लेम को लेकर 37 दिन आंदोलन किया था और बीमा कंपनी ने 48 करोड़ का क्लेम आया और बकाया क्लेम एक माह में डालने का आश्वासन दिया था जिसके बाद 2 माह का समय होने को है लेकिन अब बाद एक भी किसान का पैसा नहीं डाला है। गौरतलब है कि भारत की जनवादी नोजवान सभा किसानों के बकाया फसल बीमा क्लेम, सोसायटी में कृषकों को ऋण देने, किसान की जमीन पर रोक लगाने, 3500 रु बेरोजगारी भते देने सहित 9 सूत्री मांगों के लेकर उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button