चुरूताजा खबर

उपखंड अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

चिकित्सकों एवं नर्सिंग स्टाफ के रिक्त पदों को लेकर

रतनगढ़, स्थानीय राजकीय उप जिला चिकित्सालय में चिकित्सकों एवं नर्सिंग स्टाफ के रिक्त पदों को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने आज सोमवार को उपखंड अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। भाजपा कार्यकर्ताओं ने विधायक अभिनेश महर्षी के निर्देशानुसार विधायक आवास पर एकत्रित होकर मुख्य बाजारों से होते हुए नारेबाजी करते रैली के रूप में उपखंड कार्यालय पहुंचे, जहां पर नगर अध्यक्ष अरविंद इंदौरिया ने ज्ञापन का वाचन किया। जिसका उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं ने समर्थन कर तथा हस्ताक्षर किए। ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि रतनगढ़ विधानसभा में राजकीय चिकित्सालय में चिकित्सकों के कुल 35 पद स्वीकृत है जिनमें से 15 पद रिक्त चल रहे हैं इस कारण आमजन को छोटी-छोटी बीमारियों के लिए अन्यत्र स्थान पर रैफर कर दिया जाता है। नगर अध्यक्ष अरविंद इंदौरिया ने बताया कि रतनगढ़ का राजकीय चिकित्सालय केवल रैफरल अस्पताल बनकर रह गया है, सामान्य बीमारियों में भी रैफर किए जाने से आमजन को अनावश्यक परेशानियां तथा आर्थिक रूप से नुकसान उठाना पड़ता है। उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपने के पश्चात विधायक अभिनेश महर्षी ने ज्ञापन का हवाला देते हुए चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा से बात की तथा रतनगढ़ अस्पताल में चिकित्सकों के रिक्त पदों की समस्या के समाधान के लिए अवगत करवाया। जिस पर चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने रतनगढ़ चिकित्सालय में व्याप्त सभी समस्याओं को सुनते हुए सकारात्मक जवाब देते हुए कहा कि शीघ्र ही आने वाले समय में रिक्त पदों की समस्या का समाधान कर दिया जाएगा। इस अवसर पर ज्ञापन देने वालों में देहात अध्यक्ष अर्जुन सिंह फ्रांसा, जिला उपाध्यक्ष स्वरूप सिंह सेहला, जिला मंत्री नंदलाल सुरोलिया, जिला प्रवक्ता गिरधारी लाल प्रजापत, देहात महामंत्री दीनदयाल पारीक, सुशील इंदोरियाए सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button