ताजा खबरसीकर

जिले की प्रभारी मंत्री रावत ने खाटूश्यामजी में बाबा श्याम व जीणमाता में किए दर्शन

देश-प्रदेश में खुशहाली की कामना की

सीकर, उद्योग, वाणिज्य, राजकीय उपक्रम एवं देवस्थान मंत्री एवं जिले की प्रभारी मंत्री शंकुतला रावत शनिवार को जिले के खाटूश्यामजी एवं जीणमाता के दौरे पर रही। प्रभारी मंत्री रावत ने खाटूश्यामजी कस्बे में बाबा श्याम के मंदिर में दर्शन व पूजा-अर्चना कर देश-प्रदेश की खुशहाली की मंगल कामना की। श्री श्याम मंदिर कमेटी के ट्रस्टी प्रताप सिंह चौहान ने प्रभारी मंत्री का श्याम दुपट्टा ओढ़ाकर व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया। इस दौरान प्रभारी मंत्री ने कहा कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना शुरू की है जिसके तहत राजस्थान से पहली ट्रेन रामेश्वरम के लिए रवाना किया गया है।

प्रभारी मंत्री रावत ने कहा कि मंदिरों में सुंदरकांड, श्रावण मास में रुद्राभिषेक सहस्त्र घट का आयोजन भी किया गया। इस दौरान दांतारामगढ़ उपखंड अधिकारी अर्चना चौधरी, देवस्थान विभाग के सहायक आयुक्त महेन्द्र देवतवाल, तहसीलदार विपुल चौधरी, बीसूका जिला उपाध्यक्ष सुनीता गठाला, धर्मेन्द्र गठाला, आईटी सेल के प्रभारी गोविंद पटेल, प्रदेश सचिव श्याम सुंदर पूनियां, रींगस डीवाईएसपी कन्हैयालाल, सहित अधिकारी मौजूद रहे।

प्रभारी मंत्री रावत ने किए जीणमाता के दर्शनः
जिले की प्रभारी मंत्री रावत ने जीणमाता में मां जीण भवानी के परिवार सहित दर्शन कर पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर मंदिर के पुजारी रजत पाराशर ने प्रभारी मंत्री को पूजा करवाकर चूनरी ओढाकर स्वागत किया। इस दौरान दांतारामगढ विधायक विरेन्द्रसिंह, जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव, अतिरिक्त जिला कलेक्टर रतनकुमार, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद, पूर्व प्रधान भंवरलाल वर्मा, उपखण्ड अधिकारी दांतारामगढ अर्चना चौधरी, देवस्थान विभाग के सहायक आयुक्त महेन्द्र देवतवाल, तहसीलदार विपुल चौधरी, विकास अधिकारी गोपालसिंह बौचल्या, मंदिर कमेटी के पुजारी कमल पाराशर उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button