ड्राई डे पर भी बुझा रहे थे प्यास
चिड़ावा एसडीएम ने किया एक शराब ठेके को सील
झुंझुनू, झुंझुनू जिले के अन्य क्षेत्रों में सरकार द्वारा निर्धारित किए गए समय के उपरांत भी देर रात्रि तक शराब के ठेकों के खुलने की सूचना यूं तो लगातार मिलती रहती है। लेकिन झुंझुनू जिले के चिड़ावा कस्बे में आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर भी शराब ठेके के खुले होने की सूचना मिली। जिस पर चिड़ावा एसडीएम ने कार्रवाई की। चिड़ावा एसडीएम संदीप चौधरी ने रविवार की सुबह एक शराब ठेके पर कार्यवाही करते हुये उसको सील कर दिया। चिड़ावा एसडीएम मय पुलिस जाब्ते पहुंचे और चिड़ावा शहर के सूरजगढ़ मोड पर स्थित एक ठेके को सील कर दिया। कारण ये रहा कि महात्मा गांधी जयंती पर भी शराब का ठेका खुला था और ड्राई डे पर शराब का ठेका खोलना मना है। ड्राई डे होने के बावजूद शराब का ठेका खुला होने पर एसडीएम ने तीन अक्टूबर शाम तीन बजे तक के लिये इसको सीज कर दिया है। चिड़ावा एसडीएम की कार्यवाही के दौरान यहां लोगों की भीड भी जमा हो गई। जिसको पुलिस ने इधर-उधर किया।