अपराधताजा खबरविशेषवीडियोसीकर

Video News – व्यापारी पर फायरिंग के आरोपियों को पुलिस ने 24 घंटे में ही किया गिरफ्तार

फतेहपुर कस्बे में लूट के इरादे से व्यापारी पर चलाई गई थी गोलियां

पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित तीन को गिरफ्तार कर कैंपर गाड़ी की जब्त

फतेहपुर, [बाबूलाल सैनी ] सीकर जिले के फतेहपुर कस्बे में कल शनिवार को सर्राफा व्यापारी पर लूट के इरादे से की गई फायरिंग के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे में ही घटना का पर्दाफाश कर दिया। जिला पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप ने जानकारी देते हुए बताया कि इस मामले में घटना के मुख्य आरोपी सहित तीन को गिरफ्तार किया गया है वहीं घटना में काम में ली गई कैंपर गाड़ी को भी जप्त किया गया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कल शनिवार को फतेहपुर के व्यापारी बाबूलाल झालानी को मोटरसाइकिल पर सवार तीन व्यक्तियों द्वारा गोली मार दी थी गोली बाबूलाल के पेट में लगी वही व्यापारी का जयपुर s.m.s. में इलाज चल रहा है। घटना की सूचना मिलते ही जिला पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप मौके पर पहुंचे और उन्होंने घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस की टीम गठित की। गठित टीम द्वारा सूचनाओं का आकलन एवं सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर गहराई से अनुसंधान किया गया जिसके चलते घटना के मुख्य अभियुक्त किशन उर्फ सागर को बापर्दा व उसके दो सहयोगी फूलचंद व अंकित को गिरफ्तार किया गया है। जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि रविंदर उर्फ बिट्टू एवं मनोज गिठाला व अन्य ने सरदार शहर में 14 सितंबर को एक ट्रांसपोर्ट व्यापारी के साथ लूट की वारदात की। उस वारदात में रकम कम मिलने के कारण अंकित, मनोज गिठाला। रविंद्र उर्फ बिट्टू, सागर, सत्येंद्र ने फतेहपुर कस्बे के बड़े व्यापारी के साथ डकैती की घटना देने की योजना बनाई। आरोपियों ने बाबूलाल झालानी के घर के पास रेकी भी की तथा बाबूलाल झालानी के घर से निकलते उसके साथ डकैती के इरादे से रविंद्र उर्फ बिट्टू द्वारा उस पर जानलेवा हमला करते दो राउंड फायर किए गए। प्रकरण के खुलासे में सदर थाने के कांस्टेबल श्री राम, जीवराज सिंह व संदीप कुमार की विशेष भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button