उद्योग, वाणिज्य, राजकीय उपक्रम एवं देवस्थान मंत्री एवं जिले की प्रभारी मंत्री
सीकर, उद्योग, वाणिज्य, राजकीय उपक्रम एवं देवस्थान मंत्री एवं जिले की प्रभारी मंत्री शकुंन्तला रावत 23 दिसम्बर (शुक्रवार) को सीकर आएंगी। जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव ने बताया कि प्रभारी मंत्री रावत जयपुर से प्रात: 9 बजे प्रस्थान कर प्रात:11 बजे सीकर पहुंचेंगी तथा प्रात:11 बजे राज्य सरकार के 4 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आयोजित जिला स्तरीय विकास प्रदर्शनी का कलेक्ट्रेट परिसर में उद्घाटन करेंगी एवं जिला दर्शन पुस्तिका का विमोचन करेंगी। उन्होंने बताया कि प्रभारी मंत्री रावत दोपहर 1 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगी।
उन्होंने बताया कि प्रभारी मंत्री रावत सीकर से दोपहर 2:30 बजे जयपुर के लिए प्रस्थान कर जायेंगी।