एक किलो चांदी का बना स्मृति चिन्ह भेंट किया, घोड़ी पर बिठाकर बैंड बाजे के साथ दी विदाई
चूरू, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तोलियासर के पूर्व प्रधानाचार्य कमलेश कुमार तेतरवाल जो वर्तमान में सहायक परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा झुंझुनू में कार्यरत हैं का तोलियासर गांव में समारोह पूर्वक अभिनंदन किया गया। अभिनंदन समारोह के मुख्य मालासी सरपंच विश्वजीत कस्वां,विशिष्ट अतिथि वीरेंद्र कस्वां, राज्यश्री तेतरवाल,रणजीत सिंह सारण,खुड़ी,सुरेंद्र कुल्हरी,सर्वेश कस्वां,करणी सिंह मालासी थे। समारोह के दौरान विद्यालय स्टाफ द्वारा तेतरवाल को लगभग एक किलो चांदी से बना स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। इसके अलावा ग्राम वासियों में सुगनाराम गोदारा, बजरंग लाल शर्मा,बलवंत सिंह राठौड़,हनुमान प्रसाद शर्मा,रामचंद्र स्वामी,ढाकावलीव मालासी विद्यालयों के स्टाफ सहित अनेक ग्रामीणों ने शॉल,साफों व माल्यार्पण द्वारा अभिनंदन किया गया।
इस अवसर पर अपने संबोधन में तेतरवाल ने कहा कि जनवरी 2020 में मेरे कार्यग्रहण के समय विद्यालय बहुत ही दयनीय स्थिति में था लेकिन ग्राम वासियों के असीम सहयोग व विद्यालय स्टाफ की कर्मठता की वजह से हम इस विद्यालय को राजस्थान का सर्वश्रेष्ठ विद्यालय पुरुस्कार दिलाने में कामयाब रहे । इस अवधि में लगभग चौवन लाख रुपये के कार्य ग्रामपंचायत द्वारा व लगभग इक्यावन लाख के काम जनसहयोग से करवाते हुए कुल एक करोड़ पांच लाख के कार्य करवाये गए।भौतिक सुविधाओं की कमी से जूझ रहे इस विद्यालय में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं है। शैक्षिक उन्नति में विद्यालय का बोर्ड परीक्षा परिणाम कक्षा पांच,आठ,दस व बारह का शतप्रतिशत रहा है। विद्यालय की अध्यापिका निरूपा चौधरी के द्वारा सभी उपस्थित विद्यार्थियों व ग्रामीणों के लिए भोज का आयोजन किया गया।समारोह की समाप्ति के पश्चात तेतरवाल को घोड़ी पर बिठाकर बैंड बाजे के साथ स्कूल से रवाना करते हुए गांव की बाहरी सीमा तक ग्रामीणों ने विदाई दी।समारोह में विद्यालय स्टाफ के अलावा गांव से बजरंग लाल,बलवंत सिंह राठौड़,हनुमानप्रसाद शर्मा, धनाराम शर्मा,सुगनाराम गोदारा,तेजाराम प्रजापत,चौथाराम बिजारणिया,शिवलाल काजला,विक्रमसिंह शेखावत,शिवराजसिंह, किशनाराम महाराज,समुंदर बिजारणिया,जैसराज स्वामी,फूलचंद मेघवाल,बहादुरसिंह,सुभाष बिजारणिया, परमेश्वर मेघवाल, मनोज मंडिया,रामचंद्र जी स्वामी,प्रेमचंद बधाला सहित सैकड़ों ग्रामीण व युवा भी उपस्थित रहे।