Breaking Liveझुंझुनूताजा खबरविशेषवीडियो

Video News – आज छूटी धूजणी : झुंझुनू में छाया सर्दी के मौसम का पहला घना कोहरा

दोपहर तक रजाई में दुबके रहे लोग

आम दिनों की अपेक्षा बाजारों में भी रही सुन

झुंझुनू, झुंझुनू शहर के साथ जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में आज इस सर्दी के मौसम का पहला घना कोहरा देखने को मिला। वहीं आम दिनों में लोग चर्चा करते थे कि इस बार ना तो ज्यादा सर्दी पड़ रही है ना ही कोहरा हुआ है। गुरुवार की सुबह ने लोगों को आश्चर्यचकित करते हुए कोहरे के दर्शन करवा ही दिए। सुबह के समय कोहरा इतना घना था कि उसके अंदर दृश्यता कि कुछ फुट दूरी ही थी। फिर धीरे-धीरे ज्यों ज्यो दिन चढ़ता गया कोहरा हटता गया लेकिन फिर भी सुबह 11:00 बजे तक कोहरा छाया रहा। कोहरे के चलते लोगों का आम जीवन भी अस्त-व्यस्त रहा। सुबह जल्दी घर से कामकाज के लिए निकलने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं वरिष्ठ अध्यापक की चल रही परीक्षा के अभ्यर्थियों को भी ठंड में धूजते हुए परीक्षा सेंटरों की तरफ जाते हुए देखा गया। वही लोग दिनभर तेज सर्दी के चलते रजाई में दुबके रहे। वही दोपहर होते-होते कोहरा छट गया। लेकिन बाजारों में दिनभर आवागमन भी कम रहा और शाम होते-होते फिर से ठंडे ने लोगों की धूजणी छुड़ा दी। जिसके चलते शाम को लोगों को फिर अलाव का सहारा लेना पड़ा।

Related Articles

Back to top button