झुंझुनू, परिवहन मन्त्री बृजेन्द्र ओला द्वारा ग्राम फ़तेहसरा में उपस्वास्थ्य केंद्र ने नये भवन के साथ राजकीय विद्यालय में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण किया । लोकार्पण तथा अभिनंदन कार्यक्रम की अध्यक्षता झुंझुनू पंचायत समिति प्रधान पुष्पा चाहर ने की वही मुख्य अतिथि सीमएचओ डॉ राजकुमार डाँगी , बीसीमओ डॉ मनोज डूडी , तहसीलदार महेंद्र मुण्ड , सुधेश श्योरान , बाकरा सरपंच राजेंद्र चाहर , महेंद्र झाझरिया , कुल्डाराम धींवा आदि शामिल हुए । जगमाल झाझरिया, डॉ कमल मीणा , रामेश्वर जी सूबेदार , प्रताप , अमरसिंह मीणा , धर्मपाल मीणा , सूबेदार भगीरथ , जीवनराम , राजकुमार डाँगी , रमेश कुल्हरी आदि द्वारा मंत्री के साथ साथ सभी अतिथियों का स्वागत किया । परिवहन मंत्री बीजेंद्र ओला द्वारा गाँव में सीसी रोड़ के साथ साथ कई अन्य विकास कार्यों के मंज़ूरी की घोषणा की गई। वहीं उन्होंने कहा कि झुंझुनू विधान सभा में विकास कार्यों में कोई भी कमी नहीं आने दी जाएगी । कार्यक्रम में हज़ारों की संख्या में ग्रामीण महिलायें , बच्चे , बुजार्गों ने भाग लिया ।