मण्डावा [सूर्यप्रकाश लाहौरा ] मिस एण्ड मिसेज इंडिया पेसिफिक के चौथे सीजन का फिनाले अवार्ड मुम्बई के सहारा स्टार होटल में हुआ। इस सीजन में देश के कई राज्यो से आई सौ से ज्यादा प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इससे पहले उनका प्रशिक्षण ड्रीमलैण्ड फार्म हाऊस में सम्पन्न हुआ । कई दिनो तक चलने वाले इस प्रशिक्षण में प्रतियोगियो को मेकअप के साथ ही बोलने अौर फिनाले में परफॉर्म करने तथा सवालो के जवाब देने के बारे में प्रशिक्षित किया गया । यह अवार्ड जीतने वाली करिश्मा सैनी मंडावा के पूर्व चेयरमैन राधेश्याम सैनी की भतिजी व पुरूषोतमलाल सैनी की बेटी है। इस बारे मे जानकारी देते हुए करिशमा सैनी ने बताया कि इसके तीन सीजन पूरे हो चुके है अौर यह सीजन चौथा है। उन्होने बताया कि इस प्रतियोगिता में देश के हर राज्य की लड़किया हिस्सा लेती है । उन्होने बताया कि प्रतियोगिता का मुख्य उदेश्य देश के दूर -दराज की लड़कियो को एक प्लेटफार्म देना और उन्हे ग्लैमर की दुनिया में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करना है। करिश्मा सैनी को इस उपलब्धि के लिए लगातार शुभकामनाएं मिल रही है।