झुंझुनूताजा खबरराजनीति

विधायक गुढ़ा को पत्थर लगाकर शिलान्यास करना ही आता है लोकार्पण करना नहीं:- पूर्व विधायक चौधरी

उदयपुरवाटी प्रेस वार्ता में पूर्व विधायक चौधरी ने लगाए बड़े आरोप

उदयपुरवाटी, [कैलाश बबेरवाल ] कस्बे में स्थित शिशु वाटिका आदर्श विद्या मंदिर स्कूल में भाजपा के पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान पूर्व विधायक चौधरी ने कहा कि क्षेत्र में दिनों-दिन भ्रष्टाचार चरम सीमा पर बढ़ता जा रहा है। क्षेत्र में अराजकता का माहौल पैदा हो गया है। आए दिन विधानसभा में अपराधों की बढ़ोतरी हो रही है। साथ ही प्रशासन अपनी जिम्मेदारियों से पल्ला झाड़ रहा है। पालिका क्षेत्र में साफ सफाई व्यवस्था चरमराई हुई है। पालिका में होने वाले प्रत्येक टेंडर की प्रक्रिया में अनियमितता बरतते हुए जनप्रतिनिधि व अधिकारी कमीशन लेकर अपने चहेते लोगों को टेंडर दे रहे हैं। भाजपा पार्षदों के वार्डो में विकास कार्य नहीं करवाए जाने का आरोप लगाया। स्थानीय विधायक अपने आप को sc-st समाज के मसीहा बताते हैं। लेकिन अनुसूचित परिवारों पर आए दिन अत्याचार बढ़ रहे हैं। यह सब स्थानीय विधायक और प्रदेश सरकार के मंत्री की सह पर ही हो रहे हैं। अनुसूचित जाति के लोगों द्वारा करीब लगभग 5 दर्जन से अधिक मामलों में पुलिस अधिकारियों ने मंत्री की सह पर ही एफआर लगा दी। धौलपुर के बाड़ी विधायक मलिंगा के द्वारा अनुसूचित जाति के विद्युत सहायक अभियंता के साथ मारपीट करके 22 जगहों से फैक्चर कर दिया, जो आज भी जिंदगी जीने की जंग लड़ रहा है। ऐसे में यहां के विधायक बाड़ी विधायक के साथ जश्न मना कर उनकी पैरवी करके अनुसूचित जाति को दबाने का काम कर रहे हैं। कांग्रेस पार्टी ने किसानों को 10 दिन में लोन माफ करने का झांसा देकर सरकार में आ गई। लेकिन लगभग 4 वर्ष बीतने के बाद भी लोन माफ नहीं हुआ। क्षेत्र में अघोषित विद्युत कटौती की जा रही है। जिससे किसान परिवार काफी परेशान है। अपने आप को ठगा महसूस कर रहे हैं। भयंकर गर्मी की किल्लत में सरकार के मंत्री विधायक फाइव स्टार होटल में बोतलों में पानी पी रहे हैं आमजन पानी के लिए त्राहि-त्राहि कर रहे हैं। पालिका क्षेत्र सहित ग्रामीण क्षेत्रों में वैकल्पिक व्यवस्था के तहत पानी के टैंकर भी विधायक व उनके चहेते लोगों को डाला जा रहे हैं।

चौधरी ने कहा कि वर्तमान विधायक को पत्थर लगाकर शिलान्यास करना ही आता है, लोकार्पण करना नहीं आता है। शाकंभरी मार्ग पर सड़क चौड़ाई करण के कार्यों को गौरव पथ का नाम देकर वाहवाही लूटने वाले लोगों ने शिलान्यास तो कर दिया, पर कार्य आज तक शुरू नहीं हुआ। जिससे आमजन राहगिर काफी परेशान है। गरीबों के आशियाने उजाड़ दिए गए, सड़क मार्ग पर विद्युत लाइन शिलान्यास से पहले हटनी चाहिए थी। लेकिन आज तक नहीं हटाई गई। कॉलेज सरकारी कॉलेज भवन में चलनी चाहिए थी जो आज तक नहीं बनी। पढ़ाने के लिए पर्याप्त व्याख्याता नहीं है। जो बच्चों के साथ भी खिलवाड़ हो रहा है। प्रदेश की कांग्रेस सरकार घोषणाओं के अलावा धरातल पर खुश नहीं कर रही है, रही बात नेता प्रतिपक्ष की तो नेता प्रतिपक्ष का चुनाव पार्टी के संगठन में बैठे लोग सर्वसम्मति से उजागर करते हैं। पार्टी के सभी भाजपा पार्षदों ने अपनी सहमति से नगरपालिका में राजेंद्र ढ़ेनवाल को नेता प्रतिपक्ष चुना गया है। सभी पार्षद एक साथ, एक राय से कार्य कर रहे हैं। पहले भी एक थे और आज भी सभी पार्षद एक है। विरोधाभास जैसी कोई बात नहीं है लोगों की मनगढ़त बातों से कुछ नहीं बंटता। राजस्थान में 222 अंग्रेजी माध्यम की महात्मा गांधी स्कूल खुले हैं लेकिन उदयपुरवाटी में एक भी नहीं है। जिसकी घोषणा उपखंड स्तर पर होनी चाहिए थी। झुंझुनू रोड़ पर खेतुड़्या नाले में बनाए गए नाले में मापदंड के अनुसार सामग्री का प्रयोग नहीं करने पर जगह-जगह से टूट चुका है और नाले को खुला छोड़ दिया गया है। जिससे कभी भी किसी भी समय बड़ी घटना हो सकती है। नगर पालिका द्वारा पट्टे में भी किसी प्रकार की पारदर्शिता नहीं बरती जा रही है।

“पैसे लाओ पट्टा पावो” अभियान के तहत नेता एवं अधिकारियों ने अपनी दुकान खोल रखी है। नियमों को ताक पर रखकर अपने चहेते लोगों को पट्टे दिए जा रहे हैं। वार्ड नंबर 29 में सरकारी कॉलेज की खाली पड़ी भूमि की पास अवैध रूप से विधायक व चेयरमैन के नजदीकी लोगों द्वारा शराब की दुकान चलाई जा रही है। जिधर से महिलाओं के साथ शराबियों द्वारा अभद्रता व गाली गलौज का अंदेशा रहता है। यही नहीं ग्रामीण क्षेत्रों में भी इसी प्रकार से शराब की दुकानें संचालित हो रही है। समय रहते इनमें परिवर्तन नहीं किया गया। तो जल्द ही बड़ा जन आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान नगर मंडल अध्यक्ष एड. लक्ष्मण राम सैनी, पूर्व मंडल अध्यक्ष गीदाराम सैनी, पालिका प्रतिपक्ष नेता राजेंद्र ढ़ेनवाल, पंचायत समिति सदस्य बसंत चौधरी, पूर्व पार्षद भोमाराम सैनी, सीताराम जांगिड़, तेजस छिपा, घनश्याम स्वामी, दिनेश सैनी, मनीष जांगिड़, मंडल महामंत्री वीरेंद्र सिंह, भाजपा नेता नितेश सैनी, अशोक सैनी, पवन कुमावत, पवन कुमार, रमाकांत, जब्बर सिंह, ओमप्रकाश, सुरेश, सोनिया, बनवारी लाल सैनी, संदीप, दीनदयाल, गिरधारी लाल, अंकित ऑलखा, शैतान सैनी, शैतान टांक, किशोर, चोरे लाल सैनी, गोपाल मीणा, नरसिंह प्रसाद, प्रभु सैनी, सुभाष सैनी, कमलेश सहित पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button