ताजा खबरनीमकाथाना

विधायक मोदी ने 2 PHC एवं BCMHO नये भवन निर्माण कार्य का किया शिलान्यास

नीमकाथाना, [अमित अग्रवाल] क्षेत्र के नजदीकी ग्राम बिहार और कोटड़ा में 1.43-1.43 करोड़ की लागत से एक-एक PHC का एवं पाटन में 1.10 करोड़ की लागत से बनने वाले BCMHO नये भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास फिता काटकर किया। ग्रामवासीयों ने विधायक मोदी का डीजे से स्वागत किया एवं साथ ही सभी ग्रामवासीयों ने विधायक मोदी का माल्यार्पण एवं साफा पहनाकर स्वागत किया।

विधायक मोदी ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में आमजन को समय पर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिये हर सम्भव प्रयास किए जा रहे है। लोगो को उनके नजदीक ही चिकित्सा सुविधा मिले। इसके लिए करोड़ों रूपये के लागत से स्वास्थ्य केन्द्र बन रहे है। इससे आमजन को सुविधा मिलेगी। विधायक ने कहा कि दो वर्ष से कोरोना जैसे वैश्विक महामारी से लोग जुझ रहे है। महामारी से लोग काफी भयभीत हो गए है। विधायक ने उपस्थित लोगो को आश्स्त करते हुए कहा कि अब हमलोग स्वास्थ्य सुविधा के सर्वागीण विकास के आगे बढ़ रहे है।

विधायक मोदी ने कहा कि भाजपा के कार्यकाल में किसी भी क्षेत्र मे ना तो एक भी पीएचसी खोली गई थी और ना ही कही भी सीएचसी खोली गई थी। मेरे कार्यकाल में चिकित्सा सुविधाओं को प्राथमिकता देते हुए यहां 100 बैड का जनाना अस्पताल, जिला अस्पताल, 3 सीएचसी के भवन निर्माण कार्य बनाये जा रहे है। इसके अलावा यहां मरीजों को कई अन्य सुविधाएं भी मिलेगी। उन्होने कहा कि अस्पताल भवन का निर्माण शीघ्र पूरा हो इसके लिए स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए गए है।

इस मौके पर पाटन ब्लॉक अध्यक्ष मालाराम वर्मा, सतवीर यादव सरपंच प्रतिनिधि, कैलाश स्वामी सरपंच प्रतिनिधि, जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि राजपाल डोई, राजेश सैनी सरपंच, बलराम सरपंच, दयाराम चाहर, रणजीत बुढाणिया, दिनेश यादव, रामजीलाल सैनी, पूर्व सरपंच रणवीर सिंह, एन.एस.यू.आई. प्रत्याक्षी विकास त्रिवाड़ी, गोकुल जाखड़, हंसराज जाखड़, दिनेश जाखड़, नंदलाल सोनी, मण्डल अध्यक्ष कमल सैनी, महेश गुर्जर, नरेश वर्मा, रोहिताश यादव, जगदीश गोयल, नरेश सोनी, दिलीप तोला, अशोक तोला, रवि खटाणा, रामोतार मीणा, कमलेश मीणा, सचिन वर्मा, राजेन्द्र कुमावत एवं समस्त क्षेत्रवासी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button