लक्ष्मणगढ़,[बाबूलाल सैनी ] पालडीवाला सोसायटी द्वारा भारतीय संगीत के अनमोल रत्न स्वर्गीय किशोर कुमार और आशा भोसले के गीतों पर आधारित गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। यह जानकारी देते हुए संस्थान के प्राचार्य राकेश मालवीय ने बताया की प्रतियोगिता दो चरणों में आयोजित को जायेगी । प्रथम चरण में प्रतिभागी अपनी पसंद के किसी भी कलाकार के कोई भी गीत और नगमे प्रस्तुत कर सकेगे तथा प्रथम चरण में प्रतिभागी के सुर और ताल के आधार पर चयन किया जायेगा । जिसमें प्रथम चरण से केवल कुल 12 प्रतिभागी को द्वितीय चरण में जगह मिलेगी। उन्होंने बताया कि प्रथम चरण 30 अक्टूबर को सोसायटी के रेलवे स्टेशन के स्थित वोकेशनल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट में प्रातः 11 बजे होगा और प्रथम चरण में चयनित 12 प्रतिभागियों को द्वितीय चरण की प्रतियोगिता 3 नवंबर को सोसायटी के बासनी रोड स्थित आईटीआई में भव्य कार्यक्रम में होगा
उन्होंने बताया कि द्वितीय चरण में प्रतिभागी केवल किशोर कुमार और आशा भोसले के नगमे ही प्रस्तुत कर सकेगे ।प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु इच्छुक प्रतभगियो को अग्रिम निःशुल्क रजिस्ट्रेशन संस्थान के संगीत गुरु जयकांत खरादी के पास दिनांक 20 अक्टूबर तक करवा सकेगे ।