सीकर, दादिया ग्राम में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का शिलान्यास रविवार को सीकर विधायक राजेन्द्र पारीक व नगर परिषद सीकर सभापति जीवण खां के कर कमलों द्वारा किया गया। विधायक पारीक ने बताया कि स्वीकृत पीएचसी भवन 2 करोड़ से अधिक की लागत से बनकर तैयार होगा। जिसमें ग्राम पंचायत दादिया के साथ – साथ हाईवे से गुजरने वाले राहगीरों के साथ अन्य ग्रामों के लोगों को भी स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिलेगा। कार्यक्रम में विधायक पारीक ने राउमावि दादिया में एक बड़े हॉल व शमशान भूमि की बची हुई चार दीवारी बनवाने की घोषणा की।
इस मौके पर ब्लॉक अध्यक्ष जगदीश फौजी, कानाराम गोदारा, सतपाल धीवा, अशोक ठेकेदार, पूर्व सरपंच शिवपाल कोलीड़ा, कुमार नारायण, अर्जुन जी आर्य, मोहन जी मातवा पूर्व सरपंच, मांगीलाल मातवा, केशर, आनन्दी मातवा पूर्व चैयरमेन जीएसएस दादिया, रामचन्द्र ढाका, भागीरथ शर्मा, राजपाल झाझड़िया, गणपत गोदारा, हरिराम भींचर, सुल्तान गोदारा, भागीरथ शर्मा, बृज सुन्दर आर्य, डॉ. अर्चना, राजेन्द्र मातवा प्रधानाचार्य सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन राजकमल जाखड़ ने किया।