ताजा खबरसीकर

मेडिकल कॉलेज सीकर में 18 से आगज़ होगा शेखावाटी युवा महोत्सव का

18 अप्रेल की शाम को 7 बजे से आयोजित होंगी सांस्कृतिक संध्या

प्रसिद्ध लोक कलाकार मामे खान व शहनाज फोगा, आशम अली द्वारा दी जाएगी प्रस्तुतियां

सीकर, राजस्थान युवा बोर्ड एवं जयपुर संभाग, जिला प्रशासन सीकर द्वारा सीकर के श्री कल्याण मेडिकल कॉलेज सीकर में दो दिवसीय संभाग स्तरीय शेखावाटी युवा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है | कार्यक्रम का उद्धघाटन 18 अप्रैल को सुबह 9 बजे होगा | इसमें जयपुर, सीकर, दौसा, अलवर व झुंझुनू के युवा भाग लेंगे। सहायक निदेशक पर्यटन विभाग अनु शर्मा ने बताया की 18 की शाम को 7 बजे से प्रसिद्ध लोक कलाकार मामे खान, शहनाज फोगा व आशम अली द्वारा अपनी प्रस्तुतिया दी जाएगी जिसमे शहरवासी भी भाग लें सकेंगे तथा प्रवेश नि:शुल्क होगा।

मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी विनोद जानू ने बताया की 12 अप्रैल तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाये हुए प्रतिभागियो का 18 अप्रैल को सुबह 8 बजे से मेडिकल कॉलेज सीकर में रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया की जाएगी | इसके पश्चात 9 बजे से उद्धघाटन समारोह व गतिविधिया शुरू होंगी | दो दिवसीय महोत्सव में पहले दिन फोक डांस (ग्रुप), वन एक्ट प्ले (हिंदी इंग्लिश), थीम बेस्ड स्किट, क्लासिकल वोकल सोलो-हिंदुस्तानी वोकल, फॉक सॉन्ग (ग्रुप), फोटोग्राफी, पोस्टर मेकिंग, फड़ पेंटिंग, मांडना पेंटिंग, भित्ति चित्र, क्ले मॉडलिंग, मार्शल आर्ट, योगा, पैनल डिस्कशन, आशु भाषण, स्लोगन राइटिंग व कविता लेखन की गतिविधिया होंगी | इसके पश्चात 19 अप्रैल को क्लासिकल सोलो डांस कथक, भरतनाट्यम, मणिपुरी, कुचिपुड़ी, ऑडीसी, अलगोजा, कठपुतली, खड़ताल, भपंग, मोरचंग, वायलिन, सारंगी, सितार, बांसुरी, तबला, मृदंगम, गिटार व हारमोनियम की प्रतियोगिताए होंगी | इसके बाद 3 बजे से पुरस्कार वितरण व कार्यक्रम समापन समारोह का आयोजन होगा | मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी विनोद जानू ने बताया की सभी प्रकार के वाध्य यँत्र,सांस्कृतिक कार्यक्रम की वेशभूषा व सामग्री प्रतिभागी स्वयं लेकर आएगा | सभी प्रतिभागी कार्यक्रम स्थल के नियमो का अवश्य पालन करे तथा तय समय पर कार्यक्रम स्थल पहुँचे अन्यथा अयोग्य करार कर दिए जायेंगे |

18-19 अप्रैल को सीकर में आयोजित हो रहे संभाग स्तरीय शेखावटी युवा महोत्सव में पूरे संभाग से लगभग 6500 युवाओं ने रजिस्ट्रेशन किया है तथा इसमें स्क्रीनिंग के बाद लगभग 2500 युवा महोत्सव में भाग लेंगे तथा विजेता रहने वाले युवाओं को राजस्थान युवा बोर्ड आगे बढ़ाने के लिए और अवसर प्रदान करेगा।

Related Articles

Back to top button