झुंझुनूं, इंडियन गैस के बाड़लवास स्थित बॉटलिंग प्लांट में मंगलवार को बचाव कार्यों का मॉकड्रिल किया गया । एनडीआरएफ की छठी बटालियन के कमांडेंट वी वी एन प्रसन्ना कुमार के निर्देशानुसार एफ-06 बटालियन एनडीआरएफ की टीम ने राजस्थान प्रभारी योगेश कुमार मीना के पर्यवेक्षण व जीडी कृष्ण कुमार नेतृत्व मे एन. डी. आर. एफ. के सीबीआरएन टीम के साथ रासायनिक आपातकाल जैसे हालात होने पर किये जाने वाले बचाव कार्यों / मॉकड्रिल का सफल प्रदर्शन किया ।
इस दौरान टीम ने अपने साथ लाये गये रासायनिक से बचाव संबंधित उपकरणों, एवं भिन्न-भिन्न प्रकार के तरीको से रासायनिक आपातकाल में फसे रहे लोगो को बचाने का प्रर्दशन किया। जिसमे लोगो रायायनिक इवेक्युएशन व घायल लोगो को स्टेबल किया, फसे लोगो राहत एवम बचाव करके बाहर निकाला गया। जो काफी उच्च स्तर का एवं प्रभावशाली रहा। मौके पर उपस्थित सभी वरिष्ठ अधिकारियो द्वारा एन. डी.आर. एफ. की टीम द्वारा किये गये प्रदर्शन की भूरी- भूरी प्रशंसा की गयी। इस मौके पर सीईओ जवाहर चौधरी , एनडीआरएफ राजस्थान प्रभारी योगेश कुमार मीणा , सीओ शहर अंकित सोनी ,पी डब्लू डी सेक्शन इन्जीनियर हुक्म सिंह बैरवा , फायर अधिकारी बुलकेश , सीएमएचओ डा. राजकुमार डांगी ,पीएमओ डा. कमलेश ,लेखाधिकारी आशाराम ,नागरिक सुरक्षा विभाग राहुल कुमार सहित एनडीआरएफ,सिविल डिफेंस मेडिकल टीम,फायर बिग्रेड,अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।