वीकेआई स्थित श्री श्याम सेल्स कॉरपोरेशन के गोदाम पर छापामार कार्यवाही
मौके पर ही करीब 9000 किलो नकली घी सीज
जयपुर, [बी एल सैनी ] शुद्ध आहार- मिलावट पर वार अभियान के क्रम में आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण राजस्थान के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा अधिकारी जयपुर प्रथम के दल द्वारा वीकेआई रोड नंबर 13 पर स्थित श्री श्याम सेल्स कॉरपोरेशन के गोदाम पर छापामार कार्यवाही की। यह जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जयपुर प्रथम डॉ. विजय सिंह फौजदार ने बताया कि गोदाम में चली छापामार कार्रवाई में मौके पर 15 किलो पैकिंग में लोटस ब्रांड के 190 टिन, कृष्णा के 252 टिन, महान 105 टिन व अमूल घी के 51 टिन बरामद किए गए। लोटस कम्पनी के प्रतिनिधि ने इस तरह की पैकिंग को नकली बताया। दूसरी कम्पनियों के प्रतिनिधियों को भी बुलाकर जाँच करवाई गई। उन्होंने बताया कि कार्रवाई में सैम्पल उठाकर करीब 9000 किलो नकली घी ब्रांड कृष्णा, लोटस सीज किया गया। कंपनी प्रतिनिधियों को बुलवाकर प्रकरण में पुलिस थाना वीकेआई में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करवाई गई। टीम में एफएसओ नरेश कुमार चेजारा, रतन सिंह गोदारा शामिल रहे ।सीएमएचओ डॉ. फौजदार ने बताया कि आदतन मिलावटी खाद्य सामग्री विक्रेताओं को चिन्हित करते हुए अभियान को निरंतर जारी रखा जाएगा।