ताजा खबरसीकर

मॉक ड्रिल कर उपलब्ध संसाधनों की जांच व स्थिति का लिया जायजा

चिकित्सा विभाग के अधिकारियों ने अस्पतालों में की मॉक ड्रिल

सीएमएचओ डॉ निर्मल सिंह ने की एसके अस्पताल की मॉक ड्रिल

सीकर, देश के केरल व अन्य राज्यों में तथा प्रदेश में कोरोना वायरस के एकबार फिर दस्तक देने के साथ ही चिकित्सा विभाग अलर्ट हो गया है। कोरोना के नए वेरियन्ट के बाद एडवाइजरी जारी होने के साथ ही अलर्ट मूड पर काम रहे चिकित्सा विभाग के अधिकारियों ने मंगलवार को जिले के जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रांे में मॉक ड्रिल कर संस्थानों पर उपलब्ध संसाधनों का जायजा लिया।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ निर्मल सिंह के निर्देशन में मंगलवार को जिला व ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों ने चिकित्सा संस्थानों का निरीक्षण किया। मॉक ड्रिल के दौरान चिकित्सा संस्थानों में उपलब्ध बैड, आइसोलेशन बैड, ऑक्सीजन सर्पाेटेड आइसोलेशन बैड, आईसीयू बैड, वेंटीलेटर बैड, मानव संसाधन की स्थिति, एम्बुलेंस सुविधा, जांच सुविधा, दवाइयों की उपलब्धता, उपकरण, तकनीकी सुविधा (टेली मेडिसिन/कॉल सेंटर) की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।सीएमएचओ डॉ निर्मल सिंह ने एसके अस्पताल के अधीक्षक डॉ महेंद्र खीचड़, डाॅ दर्शन भार्गव व अन्य चिकित्सकों के साथ ऑक्सीजन प्लांट व आईसीयू का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ऑक्सीजन प्लांट में ऑक्सीजन के उत्पादन, स्टॉक व वार्डों में ऑक्सीजन सप्लाई संबंधी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने अस्पताल के आईसीयू वार्ड, कोरोना पाॅजीटिव केस के उपचार के लिए बनाए गए वार्ड, आइसालेशन वार्ड में बैड की उपलब्धता व अन्य सुविधाओं का निरीक्षण किया।

सीएमएचओ डाॅ निर्मल सिंह ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार मंगलवार को जिले के सभी 128 पीएचसी, 37 सीएचसी, 6 उप जिला अस्पताल, दो जिला अस्पतालों में माॅक ड्रिल कर तमाम व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया है। आॅक्सीजन स्पोर्ट, नाॅन आॅक्सीजन स्पोर्ट वाले बैड, दवाइयांे और जांच किट उपलब्धता का जायजा। उन्होंने बताया कि जिले में कोरोना वायरस से निपटने के लिए चिकित्सा विभाग मुश्तैद है। विभाग की ओर से राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिला स्तर पर ही जांच सुविधा शुरू की गई और आईएलआई के रोगियों की जांच की जाएगी। उन्होंने बताया कि जिले में आॅक्सीजन की कोई कमी नहीं है। जिले में 17 आॅक्सीजन प्लांट है और सभी क्रियाशील है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ निर्मल सिंह के निर्देशन में उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ अशोक महरिया ने खण्डेला एसडीएच, जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ छोटेलाल गढवाल ने एसडीएच फतेहपुर की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने आॅक्सीजन प्लांट, दवाइयां, जांच, बैड की उपलब्धता की जानकारी ली और निर्देश दिए।

..

Related Articles

Back to top button