डंपिंग यार्ड में जाने वाले
सुजानगढ़,ठरड़ा रोड़ पर स्थित सांई बाबा मंदिर के आस-पास के मोहल्लेवासियों ने गुरूवार सुबह डंपिंग यार्ड में जाने वाले कचरे से भरे वाहनों को एक के बाद एक रोक लिया। इसमें मोहल्ले की महिलाएं अधिकांशत: आगे रहीं। वहीं इस बात को लेकर कुछ विवाद हुआ तो एक सफाई कर्मी विजय कुमार के ऑटो टीपर का काच भी टूट गया। विजय कुमार ने बताया कि मेरे साथ लोगों ने मारपीट की कोशिश की और मुझे बड़ी संख्या में लोगों ने घेर लिया। दूसरी ओर मोहल्लेवासियों का आरोप है कि यहां स्थित श्मसान घाट के पास मरे हुए जानवर डाल दिये जाते हैं, जिसके चलते सारा दिन बदबू में उन्हें जीना पड़ता है। मोहल्ले के महेश सांसी, मंजूदेवी, नारायण शर्मा ने बताया कि यहां दो मंदिर हैं, जिनके पीछे स्थित सांसी समाज के श्मसान घाट के पास कचरा डाला जा रहा है, जिसके चलते मोहल्ले में बिमारियों का अंदेशा बना रहता है। वहीं सूचना मिलने पर सभापति सिकंदर अली खिलजी मौके पर पहुंचे और मौका निरीक्षण कर लोगों से समझाईश की। बाद में इस बात पर सहमति बनी कि जो कचरा भरे वाहन खड़े हैं, वो तो अभी खाली कर दिये जायेंगे। बाकी वार्ता नगरपरिषद में होगी। नगरपरिषद कार्यालय में दोनों पक्षों में वार्ता के दौरान यह तय हुआ कि श्मसान घाट के पास कर्मचारी की नियुक्ति होगी, जो यहां कचरा सफाईकर्मियों को नहीं डालने देगा, ताकि मोहल्लेवासियों की समस्या का समाधान हो सके। दूसरी ओर मोहल्लेवासियों द्वारा बिना नगरपरिषद को समस्या के समाधान के लिए बताये सीधे ही रास्ते में कचरा भरे वाहनों को रोककर सरकारी कार्य में बाधा का मुद्दा भी उठा और राजकार्य में बाधा डालने का मुकदमा करने पर भी चर्चा की गई।