जिला प्रशासन द्वारा ऐतिहासिक स्वीप वॉकाथान आयोजित
सीकर, सीकर के मतदाताओं को जागरूक करने और 19 अप्रेल को शत-प्रतिशत मतदान करने के लिए जिला प्रशासन सीकर द्वारा मंगलवार को मेगा स्वीप वॉकाथान का आयोजन किया गया। वॉकाथान में स्कूली बच्चों, कोचिंग शिक्षण संस्थान के विद्यार्थियों सहित जिला प्रशासन के अधिकारियों, कर्मचारियों सहित शहरवासियों ने बढ़-चढकर भाग लिया। जिला निर्वाचन अधिकारी कमर उल जमान चौधरी,जिला स्वीप नोडल अधिकारी एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद सीकर नरेंद्र सिंह पुरोहित ने वॉकाथान को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
जिले के शहरी मतदाताओं की मतदान के प्रति जागरूकता के लिए स्वीप वॉकाथान रैली श्री कल्याण राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सीकर के खेल मैदान से प्रारंभ होकर बजरंग कांटा, सिटी डिस्पेंसरी -2, जाट बाजार, कल्याण सर्किल से होते हुए वापिस श्री कल्याण राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सीकर के खेल मैदान में पहुंची जहां स्कूली बच्चों और आमजन ने मतदाता जागरूकता के स्लोगन वाले पोस्टर, बैनर हाथ में लेकर आमजन को मतदान करने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान ई—रिक्शा के माध्यम से मतदाता जागरूकता पर रचित गीत चलाकर आमजन को 19 अप्रेल 2024 को आवश्यक रूप से मतदान कर लोकतंत्र के इस उत्सव को पूरे जोश, होश और हर्षोलास से मनाने के लिए प्रेरित किया गया।
इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी कमर उल जमान चौधरी ने कहा कि मतदाताओं को 19 अप्रेल के दिन आवश्यक रूप से मतदान करने के लिए प्रेरित करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा मंगलवार को शहर में बड़े स्तर पर स्वीप वाकाॅथाॅन का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा प्रतिदिन मतदाता जागरूकता की विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही है। उन्होंने कहा कि जिला, उपखंड और ग्राम पंचायत स्तर पर एक साथ वृहद स्तर पर स्वीप गतिविधियां आयोजित की जाएगी ताकि जिले में अधिकतम मतदान सुनिश्चित किया जा सके। उन्होने कहा कि इस बार जिला प्रशासन द्वारा सुनिश्चित किया जाएगा कि ज़िले में 85 फ़ीसदी तक मतदान हो, इसके लिए आज की स्वीप वाकाथान के माध्यम से स्कूली बच्चों को शपथ दिलाई गई है कि वे 19 अप्रेल के दिन अपने परिवार जनों को मतदान आवश्यक रूप से करने के लिए प्रेरित करेंगे।
इस दौरान जिला साक्षरता अधिकारी राकेश कुमार लाटा, अधीक्षण अभियन्ता जलदाय विभाग चुन्नीलाल भास्कर, सहायक निदेशक लोकसेवाएं इंदिरा शर्मा, उप निदेशक सोशल जस्टिस प्रियंका पारीक, सीओ स्काउट बसंत लाटा, एडीईओ रामचन्द्र बगडिया, जिला खेल अधिकारी अशोक कुमार, सहायक निदेशक समसा राकेश गढ़वाल, सुरेश ओला, डॉ संजय खीचड़, संजय शर्मा, मुकेश कुमार, सुरेन्द्र कावलिया, अशोक कुमार जांगिड़, सुरेन्द्र सैनी, कृष्ण कुमार, स्वीप टीम, किशन सिंह शेखावत प्राचार्य एसके कॉलेज, रवि जोशी, अन्तरर्राष्ट्रीय, राष्ट्रीय, राज्य स्तरीय एवं पेरा ओलम्पिक खिलाडी, लॉयन्स क्लब, एलबीएस स्कूल, एनसीसी, एनएसएस, स्काउट, हिन्दुस्तान स्काउट, नवजीवन स्कूल, प्रिंस एजुहब, आयाम, कलाम, फिजिक्सवाला, राजीविका आंगनबाडी कार्यकर्ता, मैट्रिक्स, डिफेन्स एकेडमी, सीएलसी, आईटीआई राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, इस्लामियां, गुरूकृपा, एपीएस, नवज्योति, एस.आर., एसके कॉलेज, एसके स्कूल एनएसएस सहित राजकीय व निजी शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थी, अधिकारी, कार्मिक, आमजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहें।