अंगदान जीवनदान महाभियान पखवाडे़ का गुरूवार को समापन हुआ
जिला मुख्यालय पर जैन भवन में आयोजित हुआ समारोह
अंगदान करने वालों के परिजनों तथा देहदान की घोषणा करने वालों का हुआ सम्मान
सीकर, [बाबूलाल सैनी ] चिकित्सा विभाग की ओर से तीन अगस्त से शुरू किए गए अंगदान जीवनदान महाभियान का आज गुरूवार को समापन हुआ। इस मौके पर जिला मुख्यालय पर जैन भवन में आयोजित हुए समारोह में 131 से अधिक लोगों ने देहदान व अंगदान की घोषणा की। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, सुधीर महरिया स्मृति संस्थान, राजस्थान ब्लड डोनर्स ग्रुप व शेखावाटी चैरिटेबल ब्लड सेंटर सीकर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित समारोह में वक्ताओं ने अंगदान का महत्व बताते हुए कहा कि इससे दूसरे व्यक्ति की जान बचाई जा सकती है। इसके लिए जनजागरूकता जरूरी है और इसे जारी रखा जाना चाहिए। अंगदान की अलख अन्वरत चलनी चाहिए। अंगदान के क्षेत्र में सीकर ने जो आज एक नया मुकाम बनाया है। इसे जन आंदोलन के रूप में चलाया जाना चाहिए। वीरो, शूरवीरों और किसानों की भूमि के साथ आज एक ओर नाम देहदानियों की भूमि भी जुड़ गया है। अंगदान के क्षेत्र में सीकर प्रदेशभर में शिखर पर रहेगा। आगामी दिनों में देहदान व अंगदान की सुविधा सीकर में उपलब्ध हो सकेगी और किडनी और लीवर टांसप्लांट भी होने लगेंगे। वक्ताओं ने कहा कि मृत शरीर से ही मेडिकल का अध्ययन करने वाले विद्यार्थी बीमार का उपचार करने की शिक्षा प्राप्त करते है। मेडिकल कॉलेज में देह का बहुत संभाल कर रखा जाता है। देहदान करने वाला महान व्यक्ति ही होता है। समारोह में देहदान व अंगदान करने वाले सभी 131 लोगों का सम्मान किया गया और सभी ने अंगदान की शपथ ली। समारोह में कई पति पत्नी दोनों ने देहदान की घोषणा की और इसके लिए आवेदन किया।
समारोह को राज्य नोडल अधिकारी डॉ एसएन धोलपुरिया ने चिकित्सा विभाग की एसीएस शुभ्रासिंह का संदेश पढते हुए सभी लोगों ने देहदान जनजागरूकता अभियान को जारी रखने का आह्वान किया। समारोह को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ निर्मल सिंह, एसके मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ शिवरतन कोचर, मेडिकल कॉलेज की एनोटॉमी विभाग की एचओडी डॉ सरली सैन, अधीक्षक डॉ महेंद्र खीचड़, पूर्व विधायक रतन जलधारी, उप जिला प्रमुख ताराचंद धायल, जिला औषधि नियंत्रक बलदेव चौधरी आदि ने संबोधित किया। समारोह में अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ हर्षल चौधरी, जिला क्षय अधिकारी डॉ विशाल सिंह, उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अशोक महरिया, चिरंजीलाल महरिया, जिला युवा अधिकारी मोहित कुमार, जीएनएमटीसी के प्रचार्य नंदकिशोर, एएनएमटीसी की प्रचार्य सुमन बाला मीणा, सहायक औषधि नियंत्रण राजकमल छींपा, बीएल मील आदि अतिथि थे।
समारोह में बृजमोहन सुण्डा, पूरणमल शर्मा, भगवान सहाय, रणवीर सिंह, संतोष चौधरी, उमेश शर्मा, महावीर धींवा, रणवीर महरिया, अल्लानूर पठान, हरिराम मील, पूर्णमल सुण्डा, दिनेश कुमावत, सुमन कुडी, सत्येन्द्र कूडी, संगीता सुण्डा, भगवानी देवी, बिरबल सिंह, रामकरण सिंह, फतेहसिंह महरिया, बबिता शर्मा, सुनिल मण्डीवाल, करण शर्मा, राधेश्याम मीणा, बन्नेसिंह मील, महेंद्र सिंह, मनोज टेलर, सुदर, मुकेश कुमार, सांवरमल सहित करीब 131लोगों ने देहदान की घोषणा की।