झुंझुनू/जयपुर, लगातार 19 दिन से जयपुर शहीद स्मारक पर धरने पर बैठे युवामित्रो ने सरकार को अपने खून से चिट्ठी लिखकर बहाली की मांग की है , महिलाओं ने भी अपने खून से चिठ्ठी लिखी है । झुंझुनूं जिला अध्यक्ष विकास गुर्जर ने बताया कि राजीव गांधी युवामित्रो का 31 दिसम्बर से कार्यकाल समाप्त कर दिया था , जिसको लेकर 27 दिसम्बर से 31 दिसम्बर तक शहीद स्मारक जयपुर पर धरना प्रदर्शन किया था , सरकार ने 7 दिन का आश्वासन दिया था लेकिन फिर भी कोई हल नही निकला । गुर्जर ने बताया कि फिर 13 जनवरी को फिर से धरना प्रदर्शन शुरू किया और आज 19 दिन हो गए है 5 दिन भूख हड़ताल पर भी रहे और अब रोज क्रमिक अनशन पर युवामित्र बैठे है लेकिन सरकार की कोई प्रतिक्रिया नही आई है , प्रदेश अध्यक्ष संजय मीणा ने बताया कि अभी तो हम सरकार को अपने खून से चिट्ठी लिखकर भेज रहे है हम हमारा खून कागजो में बहा रहे है और सरकार हमारे हित में फैसला नही लेती है तो हम सड़को पर भी हमारा खून बहाने को तैयार है , प्रदेश महासचिव जितेंद्र गुर्जर ने बताया कि सरकार का ध्यानाकर्षण करने के लिए हमने सद्बुद्धि यज्ञ भी किया है , अर्धनग्न प्रदर्शन भी किया है लेकिन फिर भी कोई सुनवाई नही हो रही है , वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष हँसदास कामड़ ने बताया कि इतनी भयंकर सर्दी के मौसम में बहन बेटियां धरने पर बैठी है और कुछ महिलाएं तो 3 महीने 6 महीने के बच्चों को लेकर सर्दी में रात को खुले आसमान के नीचे सोती है फिर भी सरकार के कानों पर जू तक नही रेंग रही है इस अवसर पर प्रदेश मीडिया प्रभारी नितेश खीचड़ , राकेश सैनी , राजकिरण , मीना सूरजगढ़ , निशा कोठारी सोनम स्वामी ,मयंक , मुकेश कुमार , आशीष , सुधीर , पिंटू कुमार , उमेश , अशोक , आशा सैनी , मनीता आदि हजारों की संख्या में युवामित्र उपस्थित थे ।