बगड़, रतनलाल सोमानी मैमोरियल चेरिटेबल ट्रस्ट एंवम सोमानी अस्पताल, जयपुर द्वारा आयोजित एवं ज्योति माहेश्वरी फाउण्डेशन द्वारा प्रायोजित विशाल निःशुल्क दवा, परामर्श एवं मेगा जाँच मेडिकल कैम्प का आयोजन रविवार, 17 सितम्बर 2023 को समय प्रात: 10:30 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक शिवओंकार माहेश्वरी तकनीकी संस्थान, बगड़ में किया जायेगा।
एस. एम. टी. आई. कैम्पस के सी.ई.ओ. विकास खटोड़ ने बताया कि शिविर का उद्घाटन डॉ अर्जुनदास जी महाराज, महामण्डलेश्वर दादूद्वारा, बगड़ के सानिध्य में सलिल मारू, अध्यक्ष, शिवओंकार माहेश्वरी तकनीकी संस्थान, गोविन्द सिंह राठौड़, अध्यक्ष, नगरपालिका, बगड़, व डॉ. जे. एस. बुडानिया, प्रभारी, बगड़ सी. एच. सी., हिमांशू सिंह, पी.आर.ओ. झुन्झुनू, ज्योति माहेश्वरी, अध्यक्ष ज्योति माहेश्वरी फाउण्डेशन एवं सोमानी परिवार के सदस्यों द्वारा फीता खोलकर प्रातः 10:30 बजे किया जायेगा ।
प्रसिद्ध कैंसर रोग विशेषज्ञ एवं रतनलाल सोमानी मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट के ट्रस्टी डॉक्टर नरेश सोमानी ने बताया कि कैम्प में शुगर, ईसीजी, पेप स्मीयर, CBC, X-Ray की जांचे एवं दवाईयों की निःशुल्क व्यवस्था रहेगी। कैम्प में सोमानी अस्पताल, जयपुर की निदेशका एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. राजकुमारी सोमानी, न्यूरो सर्जन डॉ. विपिन खण्डेलवाल, कार्डियोलोजिस्ट डॉ. दीपेन्द्र भटनागर, रुमेटोलोजिस्ट डॉ. राहुल जैन, आई. स्पेशलिस्ट डॉ. मुकेश शर्मा, न्यूरोलोजिस्ट डॉ. सौरभ मुरारका, डेन्टल सर्जन डॉ. रिम्मी शेखावत, यूरोलोजिस्ट डॉ. रामनरेश डागा, बालरोग विशेषज्ञ डॉ. शिवराज सिंह, मनोरोग विशेषज्ञ डॉ. सुनील शर्मा, चर्मरोग विशेषज्ञ डॉ. लीना भटनागर, यूरोलोजिस्ट डॉ. संदीप नूनियां, बालरोग विशेषज्ञ डॉ. धनन्जय मंगल, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ नरेन्द्र आटोलिया, गैस्ट्रोलोजिस्ट डॉ अभिनत गुप्ता, फिजिशियन डॉ विष्णु भूतिया, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ मधु मंगल एवं डॉ शर्मिला अटोलिया, आई.सी. यू विशेषज्ञ डॉ. मुमताज अली, फिजीशियन डॉ. प्रवीण गुप्ता, नेफ्रोलोजिस्ट डॉ. विनीता गर्ग, वरिष्ठ सर्जन डॉ सुरेन्द्र शर्मा, न्यूरोसर्जन डॉ सुरेन्द्र घायल, सर्जन डॉ. पियूष जैन, श्वसनरोग विशेषज्ञ डॉ. राजश्री सोमानी, डॉ. निलेश सोमानी द्वारा निःशुल्क सेवाएँ प्रदान की जायेगी ।