सीकर

कोताही बरतने वाले अधिकारियों एवं कार्मिकों पर होगी अनुशासनात्मक कार्रवाई

जिला कलेक्टर ने विकास अधिकारियों के साथ ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज विभाग की विभिन्न योजनाओं की ली समीक्षा बैठक

सीकर, जिला कलेक्टर सौरभ स्वामी की अध्यक्षता में कल जिला कलेक्ट्रेट सभागार में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग द्वारा संचालित पालनहार योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, महात्मा गांधी नरेगा योजना, इंदिरा रसोई ग्रामीण योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन गामीण को लेकर बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिला कलेक्टर ने कहा कि विकास अधिकारी एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी अपनी जिम्मेदारी समझते हुए पंचायती राज विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं में प्रगति लाएं। जिला कलेक्टर स्वमी ने कार्य के प्रति कोताही बरतने वाले अधिकारियों एवं कार्मिकों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाई करने के निर्देश दिये।

जिला कलेक्टर ने बताया कि ग्राम पंचायतों में शत प्रतिशत महिला मेट रखी जाये,रोस्टर रजिस्टर का संधारण करें की महिला—पुरूष कितनी मेट है। उन्होंने विकास अधिकारियों को निर्देश दिये कि ई—पंचायतों में ऑनलाइन मस्टरोल जारी करें एवं उसका ऑफलाईन रजिस्टर भी संधारण कर उसमें इन्द्राज करें।
योजनाओं के प्रभारियों को भी कलेक्टर ने प्रगति लाने के निर्देश प्रदान किए। उन्होंने कहा कि किसी योजना में यदि कम प्रगति पाई जाती है तो उसके लिए प्रभारी अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की जाएगी।

उन्होंने संबंधित विकास अधिकारियों को मनरेगा कार्यो पर श्रमिकों की संख्या बढाई जाने के साथ ही लंबित कार्यों को समय पर पूर्ण करने, श्रमिकों की उपस्थिति मोबाईल एप के माध्यम से करने के निर्देश प्रदान किए। जिला कलेक्टर ने पंचायत समिति के विकास अधिकारियों से पंचायत समिति में चल रहे विकास कार्यों में गुणवत्ता के लिए गहन पर्यवेक्षण करने के निर्देश दिए। समीक्षा बैठक के दौरान जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी राकेश कुमार गढ़वाल ने स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अन्तर्गत ठोस एवं तरल कचरा संग्रहण तथा उसका निस्तारण करने तथा शौचालयो को समय पर शुरू करने के निर्देश प्रदान किए। बैठक में उपनिदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता ओमप्रकाश राड़,डीपीएम राजीविका अर्चना मार्य, समस्त विकास अधिकारी, अधिशाषी अभियन्ता , विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें

Related Articles

Back to top button