लक्ष्मणगढ़, [बाबूलाल सैनी ] स्थानीय श्री भगवानदास तोदी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में चल रहे एनएसएस के सात दिवसीय विशेष शिविर के अंतिम दिन शनिवार को समापन समारोह का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की शुरुआत राजकीय विज्ञान महाविद्यालय सीकर में एसोसिएट प्रोफेसर व राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला समन्वयक डॉ महेंद्र कुमार, डॉ चेतन कुमार जोशी, मनोज, महाविद्यालय सचिव आशकरण शर्मा, कार्यक्रम अधिकारी डॉ आनंद शर्मा व घनश्याम वर्मा द्वारा मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर की गई। तत्पश्चात स्वागत गीत व माल्यार्पण द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया। डॉ आनंद शर्मा द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर का प्रतिवेदन प्रस्तुत कर इस दौरान आयोजित हुई विभिन्न गतिविधियों जैसे श्रमदान, प्रभात फेरी, जागरूकता रैली, नुक्कड़ नाटक, व्याख्यान माला के विभिन्न विषयों, विभिन्न प्रतियोगिताओं, भ्रमण, सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि से अवगत करवाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ महेंद्र कुमार ने स्वयंसेवकों से रूबरू होते हुए स्वयंसेवकों के राष्ट्रीय सेवा योजना के बारे में ज्ञान तथा अनुशासन की प्रशंसा करते हुए कहा कि राष्ट्रीय स्तर के एनआईसी कैम्प में चयनित कुल दोसौ स्वंयसेवको में दो स्वंयसेवक श्री भगवानदास तोदी महाविद्यालय से चयनित होना अपने आप में एक मिसाल है। साथ ही स्वंयसेवको को विभिन्न राष्ट्र स्तरीय शिविरों से अवगत करवाते हुए अपनी प्रतिभा को अभिव्यक्त करने हेतु प्रेरित किया। डॉ चेतन कुमार जोशी ने भी शिविर की गतिविधियों को देखकर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि स्वयंसेवकों द्वारा स्वत:ही कार्यक्रम की एंकरिंग, ख़ाना बनाना, परोसना, बहुत कम अनुशासन बनाए रखना आदि बहुत ही कम जगह देखने को मिलता है साथ ही सभी स्वयंसेवकों को आगे बढ़ने में अपने से सम्बंधित हरसंभव मदद का आश्वासन दिया ।महाविद्यालय सचिव आशकरण शर्मा ने भी ही स्वंयसेवको को राष्ट्रीय सेवा योजना के महत्व को समझाते हुए जीवन को उन्नत बनाने हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न देशभक्ति, राजस्थानी, पंजाबी नृत्य, कविता, गीत व नाटक प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम के अंत में घनश्याम वर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन स्वंयसेविका खुशी व भूमिका ने किया।इससे पूर्व छठे दिन स्वयंसेवकों को जयपुर में बायोलॉजिकल पार्क व तारामंडल का भ्रमण करवाया गया था।