कक्षा 9 से 12 के विद्यार्थियों के लिए
सीकर, अतिरिक्त राज्य परियोजना निदेशक सुरेश कुमार बुनकर ने बताया कि 26 नवम्बर, 2024 को संविधान दिवस पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता का अयोजन किया जायेगा। संविधान दिवस पर आयोजित की जाने वाली निबन्ध प्रतियोगिता के विस्तृत दिशा निर्देश संक्षिप्त विवरण निम्नानुसार है- उन्होंने बताया कि आयोजनकर्ता कार्यालय डॉ० भीमराव अम्बेडकर फाउण्डेशन, (अम्बेडकर पीठ) (सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग), जयपुर, निबन्ध प्रतियोगिता दिवस 26 नवम्बर 2024, पात्रता कक्षा 9 से 12 में नियमित अध्ययनरत बालक-बालिका, निबन्ध का विषय वर्तमान परिदृश्य में अम्बेडकर के विचारों की प्रासंगिकता निबन्ध की भाषा हिन्दी अथवा अंग्रेजी, लेखन शब्द सीमा 1000 शब्द, प्रतियोगिता आयोजन स्थल अध्ययनरत विद्यार्थियों का स्वयं का विद्यालय, आयोजन की दायित्व सम्बन्धित संस्था प्रधान, स्टेशनरी इत्यादी प्रत्येक विद्यार्थी को पेपर एवं पोर्टल पर निर्धारित कवर पेज की उपलब्धता संस्था प्रधान द्वारा करवायी जानी है। कवर पेज www.ambedkarfoundationjaipur.in पर उपलब्ध है, उत्तर पुस्तिकाओं का प्रेषण सम्बन्धित संस्था प्रधान द्वारा कवर पृष्ठ की पूर्ण सूचना प्रविष्ट कर प्रत्येक विद्यार्थी की निबन्ध लेखन उत्तर पुस्तिका के ऊपर लगाते हुये समस्त विद्यार्थियों की उत्तर पुस्तिकाओं का पैकेट तैयार कर डाक द्वारा भिजवाया जाना सुनिश्चित करवायेंगे। पुरस्कार जिला एवं राज्य स्तर पर दिये जायेंगे।
उन्होंने बताया कि संविधान दिवस (26 नवम्बर) के अवसर पर आयोजित की जाने वाली निबन्ध प्रतियोगिता को ध्यान में रखते हुये आपको निर्देशित किया जाता है कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कक्षा 9 से 12 में अध्ययनरत विद्यार्थियों को निबन्ध प्रतियोगिता में सम्मलित होने हेतु प्रोत्साहित करें। इसका प्रचार-प्रसार पीईईओ, ब्लॉक, जिला स्तर पर WhatsApp Group के माध्यम से करते हुये, प्रतियोगिता का आयोजन करवाया जाना सुनिश्चित करवायें।