महंगाई राहत कैम्पों को लेकर आमजन में दिखा उत्साह
जिले में शनिवार तक महंगाई राहत कैम्पों में हुए 525867 परिवार लाभान्वित
सीकर, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पहल पर आमजन को महंगाई से राहत देने के लिए आयोजित किए जा रहे महंगाई राहत कैम्पों को लेकर लोगों में भारी उत्साह है। जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव ने बताया कि जिले में शनिवार तक आयोजित महंगाई राहत कैंपों में ग्रामीण व नगरीय कैंपों में 525867 परिवार लाभान्वित हुए है। उन्होंने बताया कि महंगाई राहत कैम्पों के अन्तर्गत ग्रामीण व नगरीय क्षेत्रों में कुल 2344550 गांरटी कार्ड वितरित किए है। जिला कलेक्टर डॉ. यादव ने बताया कि लाभार्थियों द्वारा मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नर्पूणा फूड पैकेट योजना में 343374, चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना में 418850 एवं मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में 418850, मुख्यमंत्री निःशुल्क कृषि बिजली योजना में 53104, मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना में 393302,
इन्दिरा गांधी गैस सिलेण्डर सब्सिडी योजना में 150824,
मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना में 292020, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में 175801, मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजना में 89354, इन्दिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में 9071 पंजीकरण करवाए गए। परिवार का कोई भी सदस्य इन 10 योजनाओं के लिए मंहगाई राहत एवं प्रशासन गांवों एवं शहरों के संग कैंप में रजिस्ट्रेशन करवा सकता है।