बगड़, आज बगड़ कस्बे स्थित ज्योति विद्यापीठ सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मदर्स डे मनाया गया। संस्था प्रबंधक चिरंजी लाल सैनी, प्राचार्या किरण देवी व बच्चों के अभिभावकों के द्वारा मां सरस्वती का दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। तत्पश्चात सभी माताओं का तिलकारचन कर पुष्प गुच्छ भेंट अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर बच्चों के द्वारा बहुत ही सुन्दर सुन्दर प्रस्तुतिया दी गई। तू कितनी अच्छी है…… ममता के मन्दिर की है तू सबसे प्यारी मूरत…. आदि गीतों, कविताओं और नृत्य के माध्यम से बच्चों ने अपनी अपनी माताओं के प्रति प्रेम और आदर भाव व्यक्त किया। बच्चों की माताओं के लिए एक प्रतियोगिता भी रखी गई जिनमें विजेता को पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में बच्चों की माताएं और समस्त अध्यापक, अध्यापिकाएं और बच्चे उपस्थित थे।
कार्यक्रम के अंत में संस्था प्रबंधक चिरंजीलाल सैनी ने अपने अभिभाषण में सभी विद्यार्थियों को कहा अपने प्रथम गुरु उनकी माताओं का प्रातः काल चरण वंदन करते हुए उनका आर्शीवाद लेना चाहिए एवं बच्चो के भविष्य निर्माण में माताओं के योगदान को भुलाना नही चाहिए इन शब्दों के साथ सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया गया।