संक्रांति के महापर्व पर हुआ दान पुण्य
उदयपुरवाटी. चाईनीज धागे से कस्बे में हो रही पतंग बाजी के कारण राहगीर के लिए बनी मुसीबत। जानकारी के अनुसार मोटरसाइकिल सवार अपने किसी निजी कार्य के लिए जा रहा था कि रास्ते में चाईनीज धागे से उसकी गर्दन कटने से बाल बाल बची। कस्बे सहित आसपास के गांव में चाइनीस धागा खुले आम दुकानदार बेच रहे हैं। जिस पर प्रशासन मुक बधिर होकर बैठा है। वही कस्बे सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में मकर संक्रांति के अवसर पर दान पुण्य के साथ ही जगह-जगह गरमा गरम पकवान गरीब तथा असहाय लोगों को वितरित किए गए। भामाशाहों द्वारा कई जगह गौशालाओं में गायों के लिए चारा डलवाया गया।