जिला कलक्टर चिन्मयी गोपाल और जिला उपभोक्ता आयोग अध्यक्ष मनोज मील ने पूर्व सैनिकों के योगदान को सराहा
नवाचार के तहत की घोषणा
जिला प्रशासन और उपभोक्ता आयोग पूर्व सैनिकों के प्रकरणों की करेगा विशेष सुनवाई
एस.पी देवेंद्र बिश्नोई ने की ट्रेफिक नियमों की पालना करने की अपील
झुंझुनूं, 8 वां सशस्त्र सेना भूतपूर्व सैनिक दिवस (वेटरन्स) का जिला स्तरीय समारोह सूचना केंद्र सभागार जिला कलक्टर चिन्मयी गोपाल के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता एसपी देवेंद्र बिश्नोई ने की। विशिष्ट अतिथि जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग के अध्यक्ष मनोज मील, एएसपी गिरधारीलाल शर्मा, एडीएम मुरारीलाल शर्मा, जिला जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु सिंह, समाजसेवी शिवकरण जानू विशिष्ट अतिथि रहे। जिला कलक्टर ने अपने उद्बोधन में बताया कि उनके परिवारजन भी सेना में रहे हैं, इसलिए पूर्व सैनिकों की पीड़ाएं भी अच्छे से समझती हैं। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन पूर्व सैनिकों से जुड़े किसी भी प्रकरण का समाधान तुरंत और विशेष तौर पर प्राथमिकता से करेगा। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता एवं जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग के अध्यक्ष मनोज मील ने सैनिकों को जिले की धरती का गौरव बताते हुए कहा कि जिला आयोग महीने में एक दिन विशेष तौर पर पूर्व सैनिकों से जुड़े प्रकरणों की सुनवाई करेगा और उपखंड स्तर पर भी चौपाल का आयोजन किया जाएगा। एसपी देवेंद्र बिश्नोई ने अपने संबोधन में कहा कि पूर्व सैनिक समाज को ट्रेफिक नियमों का पालन करवाने के लिए अपना योगदान दे सकते हैं।
इससे पहले अतिथियों द्वारा शहीद स्मारक पर पुष्प चक एवं पुष्प मालाएँ अर्पित कर दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि दी गई। इसके पश्चात सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय के सभागार में वीरागनाओं, शौर्य पदक धारकों एवं वयोवृद्ध सैनिकों का सम्मान किया गया। इस दौरान ताराचन्द नूनियां, कैलाश सुरा, एएओ प्रेम प्रकाश, सुबे०धर्मपाल भाम्बू, के० मोहन लाल, अमरचन्द खेदड, सुबे रामवतार मीणा, ले.सुरेन्द्र सिंह चकबास, के० रामनिवास नेतड, कै. महेन्द्र सिंह, झाझडिया के० पोकरमल, सुबे० रामनिवास डूडी, हव० राजेश जानू, के, सीताराम धींवा, सीपीओ लालचन्द प्रेमी, बी.ओ.बी. के प्रतिनिधि अजय पूनियां, महेन्द्र सिहं देग, सुबे विधाधार सिंह नेहरा, सुबे. अमर सिंह डूडी, दिलसुख राहड. के. प्रभू सिंह सीपीओ उम्मेद सिं, देवकरण खेदड. सुधीरा देवी, सुमन देवी, बबीता देवी, योगेश सैनी, सूबेदार शीश राम सुबेदार हनुमान प्रसाद हव० बनवारीलाल सुबे०शौकत अली, हव० सुरेश सिंह, ओमप्रकाश बलबीर सिंह समेत सैंकड़ों पूर्व सैनिक उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन एडीईओ उम्मेद सिंह महला ने किया।