ताजा खबरराजनीतिसीकर

फतेहपुर शेखावाटी में सांसद ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को किया रवाना

प्रयागराज: बीकानेर से चूरू, सीकर होते हुए जयपुर के लिए भी नई रेल मिली

फतेहपुर, [बाबूलाल सैनी ] बीकानेर से प्रयागराज के लिए नई रेल सेवा बीकानेर से शुरू हो गई है। गुरूवार को फतेहपुर शेखावाटी रेलवे स्टेशन पर रवानगी से पहले इस ट्रेन को विशेष ट्रेन का सासंद नरेन्द्र खीचड़,भाजपा नेता मधुसुदन भिण्डा व रेलवें के अधिकारीयों ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। अधिकारियों, गार्ड व लोको पायलट का स्वागत किया। प्रयागराज के साथ ही फतेहपुर से सीकर, चूरू, जयपुर,अलवर मथूरा, आगरा,कानपूर के लिए भी नई रेल शुरू हो गई है। फिलहाल ये रेल विशेष श्रेणी में है, यात्रीभार सही रहता है तो इसे आगे भी बढ़ाया जा सकता है। प्रयागराज-जयपुर-प्रयागराज सुपरफास्ट रेलसेवा का बीकानेर तक विस्तार किया गया है। इससे सप्ताह में 04 दिन वाया सीकर-फतेहपुर शेखावाटी-चूरू व सप्ताह में 03 दिन वाया सीकर-झुंझुंनू-लोहारू-सादुलपुर-चूरू संचालन होगा। यह रेल बीकानेर-जयपुर-बीकानेर के मध्य स्पेशल रेलसेवा के रूप में संचालित की जायेगी। यह रेलसेवा मार्ग में रींगस, सीकर, फतेहपुर, शेखावाटी, चूरू, रतनगढ, राजलदेसर, श्रीडूंगरगढ व नापासर स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इस दौरान सासंद नरेन्द्र खीचड़,भाजपा नेता मधुसूदन भिण्डा,सुनिता कड़वासरा,गोर्वधन सिंह,रमेश भोजक,आमीन खां कायमसर , जिप सदस्य सुभाष राड़, एडवोकेट पकंज शर्मा, शभुप्रसाद पारिक, रामवतार रूथंला,पार्षद दिनेश बियांला,विकास भास्कर,सुरेश टिड्डा,विनोद महला,रामवतार बिजारणिया,प्रमोद सैनी,प्रधान सैनी,बजरंग सिह शेखावत,रतन मह​र्षि,लीलाधर जागिड़, सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button