पुत्रवधु बांध रही थी साड़ी तो ससुर ने उसके झौंपड़े में किया प्रवेश…..रिश्तों को शर्मशार करने वाला मामला दर्ज
आरोपियों ने विवाहिता के साथ मारपीट कर निकाला घर से, दहेज में एक लाख रुपए नकदी व मोटरसाईकिल की मांग
रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] चूरू जिले के रतनगढ़ तहसील के एक गांव निवासी विवाहिता ने अपने ससुर द्वारा देहशोषण करने एवं ससुराल पक्ष के लोगों द्वारा दहेज में एक लाख रुपए व मोटरसाईकिल मांगने का आरोप लगाते हुए पुलिस में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने कोर्ट से मिले इश्तगासे के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि ईश्तगासे में उल्लेख किया गया है कि तहसील के एक गांव निवासी युवती की शादी राणासर निवासी युवक के साथ 26 फरवरी 2020 को हुई थी। शादी के दौरान कम दहेज लाने की बात कहते हुए ससुराल पक्ष के लोगों ने एक लाख रुपए व मोटरसाईकिल की मांग करते हुए विवाहिता को प्रताड़ित करने लगे। शादी के 20 दिनों बाद सास व पति कार्यवश घर से बाहर गए हुए थे। विवाहिता जब साड़ी बांध रही थी, तो ससुर ने उसके झौंपड़े में प्रवेश कर उसके साथ गलत काम किया तथा किसी को बताने पर उसे जान से मारने की धमकी दी। जब पति व सास के आने पर यह बात बताई, तो उन्होंने भी ससुर का ही साथ दिया। उसके बाद ससुर ने मौका पाकर चार बार विवाहता का देहशोषण किया तथा उसे पीहर नहीं भेजा। शादी के एक साल बाद ससुरालपक्ष के लोगों ने मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया। उसके बाद पंचायती भी हुई तथा इन लोगों ने अपनी गलती मानी, लेकिन 15 मई को इन लोगों ने ससुराल ले जाने से मना कर दिया तथा विवाहिता का स्त्रीधन भी हड़प लिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच डीवाईएसपी हिमांशु शर्मा के सुपुर्द की है।