मोडासिया गैंग के मुख्य सरगना बिंटू उर्फ मिंटू मोडासिया को किया गिरफ्तार
दिनदहाड़े व्यक्ति का अपहरण कर बंधक बनाकर मारपीट कर जान से मारने का भय दिखाकर प्लाट की नोटरी करवाने के मामले में
झुंझुनू, जिले की पिलानी पुलिस को मोडासिया गैंग के मुख्य सरगना बिंटू उर्फ मिंटू मोडासिया को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुई है। थानाधिकारी पिलानी रणजीत सिंह, थानाधिकारी सूरजगढ़ एवं डीएसटी टीम व क्यूआरटी टीम का का गठन किया जाकर लूट मारपीट में सक्रिय अपराधियों की धरपकड़ करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में पिलानी पुलिस को यह बड़ी सफलता हासिल हुई है। पिलानी से दिनदहाड़े व्यक्ति का अपहरण कर बंधक बनाकर मारपीट कर जान से मारने का भय दिखाकर प्लाट की नोटरी करवाने वाले मोडासिया गैंग का सरगना बदमाश सक्रिय आरोपी बिंटू उर्फ मिंटू मोडासिया पुत्र करण सिंह निवासी सोरड़ा जदीद मोडासिया थाना बहल को दस्तयाब कर तफ्तीश हेतु गठित टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया। परिवादी बृजेश कुमार ने रिपोर्ट दी थी कि मोनू पीपली व मिंटू मोडासिया तथा 7-8 बदमाश व्यक्ति आये और मेरे पिस्टल लगा दिया व मेरे को स्कॉर्पियो गाड़ी में डालकर डरा धमका कर मेरे प्लाट की कागजात की नोटरी करवा ली। इस रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर थानाधिकारी पिलानी जाँच शुरू की गई। पुलिस ने आरोपी की तलाश के लिए विशेष टीम का गठन किया। घटना के आसपास के क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। आरोपी गण को गिरफ्तार करने के लिए संभावित स्थानों पर तलाश किया गया तथा नवीन उर्फ मोनू को सतनाली से दस्तयाब के बाद न्यायालय में पेश कर जे सी करवाई गई। इसके उपरांत आरोपी गणों की तलाश जारी रखी गई। इसी दौरान पुलिस ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए वांछित आरोपी बिंटू उर्फ मिंटू मोडासिया को गिरफ्तार किया। वही आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बिंटू उर्फ मिंटू मोडासिया सरगना बदमाश प्रवृत्ति का है। जो मोडासिया नाम से गैंग चलाता है जिसका मुख्य सरगना वह खुद ही है। पुलिस थाना राजगढ़ में भी वह वांटेड है मिंटू मोडासिया के विरुद्ध राजस्थान हरियाणा में हत्या, लूट, डकैती, रंगदारी, भूमाफिया से संबंधित दर्जन भर से अधिक मामले दर्ज हैं।