ताजा खबरसीकर

राजस्थान वॉलीबॉल टीम की पांच बार कप्तान रही सरोज पिपलोदा बनी राजस्थान पुलिस में सब इस्पेक्टर

किसान परिवार में जन्म लेने वाली सरोज ने वॉलीबॉल में देश-विदेश में किया नाम रोशन

दांतारामगढ़, [लिखा सिंह सैनी ] चौमू पुरोहितान में किसान नानूराम  के घर जन्म लेने वाली सरोज कुमारी पिपलोदा ने  वॉलीबॉल में देश-विदेश में नाम रोशन किया है। राजस्थान की पांच बार कप्तान रही देश की टीम में खेल कर कई पुरस्कार व मेडल जीते । सरोज  खेल कोटे से  सितंबर 2020 से राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल पद पर जयपुर में कार्यरत थी जिसका बुधवार को  खेल कोटे में सब इस्पेक्टर के पद पर सिलेक्शन होने पर महर्षि परशुराम महाविद्यालय के निदेशक सुरेश शर्मा सहित अनेक लोगों ने बधाई दी । शर्मा ने बताया की  कांलेज की पूर्व छात्रा सरोज पिपलोदा सहित अनेक खिलाड़ी खेल कोटे से राजकीय सेवाओं में कार्यरत है।  खेलों में विपरीत हालात में अंतरराष्ट्रीय स्तर का सफर करने वाली सरोज  गांव की स्कूल से लेकर एमपी कांलेज दांता में ग्रेजुएशन करने तक कांलेज के निदेशक सुरेश शर्मा के मार्गदर्शनो  व सहयोग की वजह से बहुत सी प्रतियोगिता में भाग लेकर बहुत से मेडल व पुरस्कार जीते । भारतीय अंडर 19 वॉलीबॉल टीम की खिलाड़ी सरोज  चौमूं पुरोहितान के रामावि की वॉलीबॉल एकेडमी से  निकली हैं। सरोज ने वर्ष 2012 में चाइना, वर्ष 2014 में चीनी ताइपे और वर्ष 2015 में नेपाल में भारतीय टीम की तरफ से खेल चुकी है । सरोज सीनियर एशियन चैंपियनशिप व साउथ एशियन चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीते है।

Related Articles

Back to top button