चुरूताजा खबर

सांसद कस्वां की बीएसएनएल राजस्थान के मुख्य महाप्रबंधक से मुलाकात

चूरू संसदीय क्षेत्र में मोबाईल नेटवर्क कनेक्टिविटी में बढो़तरी के लिये

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] सांसद राहुल कस्वां ने बीएसएनएल राजस्थान के मुख्य महाप्रबंधक से मुलाकात कर चूरू संसदीय क्षेत्र में मोबाईल नेटवर्क सम्बन्धित पहलुओं पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि हमारे चूरू क्षेत्र के विभिन्न गांवों में मोबाईल नेटवर्क की समस्या बहुत ज्यादा है। मोबाईल नेटवर्क कनेक्टिकट न मिलने से आमजन को हर दिन समस्या का सामना करना पड़ता है। डिजिटलीकरण के इस दौर में भी बहुत से क्षेत्रो में मोबाईल से बात करने में काफी दिक्कतें रोजमर्रा के दौरान आती हैं। नये टावर लगाने से ही यह समस्या खत्म हो सकती है। चूरू, सुजानगढ़, रतनगढ़, सरदारशहर, तारानगर, सादुलपुर, भादरा व नोहर क्षेत्र के अनेकों गांवों में टावर लगाने की नितांत आवश्यकता है। बीएसएनएल राजस्थान के मुख्य महाप्रबंधक ने कहा कि जिन गांवों की सूची हमें मिली है, वहां मोबाईल नेटवर्क विस्तार की भरपूर कोशिष करेंगे।

Related Articles

Back to top button