झुंझुनूताजा खबर

राजस्थान बजट 2025-26 युवाओं, महिलाओं, मध्यमवर्ग के लिए वरदान – कमल कांत शर्मा

झुंझुनू, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष एव जिला प्रवक्ता कमल कांत शर्मा ने राजस्थान बजट 2025-26 को युवाओं, महिलाओं, किसानों,दलितों व मध्यमवर्ग के लिए वरदान बताया । शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में उप मुख्यमंत्री राजस्थान दिया कुमारी द्वारा जारी किए गए बजट में प्रदेश के सभी वर्गों के विकास का ध्यान रखा गया है । इसमें सोलर पैनल लगाने वालों को 150 यूनिट मुफ्त बिजली मिलेगी। 1 साल में 1.25 लाख सरकारी नौकरियां दी जाएंगी साथ ही प्राइवेट जॉब बूस्ट के रूप में 1.5 लाख नौकरियां प्राइवेट सेक्टर में दिलवाई जाएगी ।

ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे के तहत शहरों में 15 नई रिंग रोड्स बनेंगी। सड़क क्रांति में 6 हज़ार करोड़ की लागत से 21 हज़ार कि.मी. नई सड़कें बनाई जाएगी। महिला सशक्तिकरण की ओर कदम बढ़ाते हुए 20 लाख महिलाओं को लक्ष्मीदीदी योजना में शामिल कर 1.5% ब्याज पर 1 लाख तक का लोन दिया जाएगा।
1500 हैंडपंप, 1000 नए ट्यूबवेल लगेंगे।युवाओं के लिए 150 करोड़ की लागत से टेक सेंटर बनाए जाएंगे, जिससे 50 हजार युवाओं को प्रशिक्षित करने के लिए डिजिटल स्किल इंस्टिट्यूट बनेगा।वरिष्ठ नागरिकों के लिए 6 हज़ार बुजुर्ग हवाई यात्रा सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। साथ ही 60 हजार बुजुर्गों को ट्रेन से तीर्थ यात्रा करवाई जाएगी। दो लाख घरों में पानी के नए कनेक्शन किये जाएंगे, जिसके लिए 400 करोड़ रुपये खर्च किये जाएंगे।मुख्यमंत्री आरोग्य मां योजना के तहत दूसरे राज्य में भी फ्री इलाज मिलेगा, 3 हजार 500 करोड़ ‘मां कोष’ गठित करने का ऐलान किया गया है। अग्निवीर योजना में पुलिस ,जेल विभाग और वन विभाग में आरक्षण देने की घोषणा के साथ ही फायर सर्विसेज में आरक्षण देना प्रस्तावित किया गया है। इसी प्रकार सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के अंतर्गत कमजोर आय वर्ग के बुजुर्गों और विधवाओं की पेंशन बढ़ाकर 1,250 रुपए प्रति माह की जाएगी। शर्मा ने बजट को रोजगारोन्मुखी व अद्वितीय बताया है ।

Related Articles

Back to top button