खेलो इंडिया सेंटर पर किया किट वितरण कार्यक्रम
चूरू जिला अस्पताल के निरीक्षण के लिए पहुंची कायाकल्प की टीम
चूरु, ( दीपक सैनी ) चूरु जिले को देश में खिलाड़ियों की खान के रूप में बनाने के लिए चुरू सांसद राहुल कस्वा लगातार प्रयासरत हैं । वर्तमान में केंद्र सरकार ने पूरे देश भर में 59 खेलो इंडिया सेंटर को मंजूरी दी है इसमें से तीन सेंटर चूरु जिले को मिले हैं । इसके साथ ही वहां पर एक डे बोर्डिंग सेंटर भी रहेगा । इन्हीं डे बोर्डिंग सेंट्रो पर आज सांसद राहुल कस्वा ने खेल किटों का वितरण करते हुए बताया कि केंद्र सरकार के पिछले कार्यकाल में हमे 4 डे बोर्डिंग सेंटर मिले थे । अब सरकार ने नई योजना में खेलो इंडिया सेंटर बनाए हैं जो कि पूरे देश में 59 बनाए गए थे इनमें से 3 सेंटर चूरू जिले को मिले हैं । जबकि एक डे बोर्डिंग सेंटर के रूप में कार्यरत रहेगा ।वही खेलो इंडिया सेंटर में बच्चों की संख्या 20 से बढ़ाकर 30 कर दी गई है इन सेंटरों में प्रशिक्षण लेने वाले खिलाड़ी खेलो इंडिया के अंदर देश में होने वाले खेलों में सीधे ही प्रवेश कर सकेंगे। इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद कस्वा ने कहा कि चूरु जिले का कोई भी होनहार बालक यह नहीं सोचे कि काश मेरे पास भी यह सुविधा होती तो आज मैं भी देश के लिए मेडल ला पाता। वही आज दूसरी तरफ चूरू जिला अस्पताल को ग्रेड देने के लिए कायाकल्प की टीम निरीक्षण करने पहुंची। टीम ने अस्पताल के वार्डों में घूमकर मरीजों को मिलने वाली यहां की सुविधाओं की जानकारी ली।साफ-सफाई सहित विभिन्न वार्डों का निरीक्षण किया। प्रदेश में पहले स्थान पर अस्पताल आने पर 50 लाख का पुरस्कार की घोषणा 2014 में पीएम मोदी ने की थी।दो दिन से टीम का निरीक्षण जारी है। टीम ने जिला अस्पताल के विभिन्न वार्डो, ओटी, चिकित्सकों के कक्ष के अलावा अस्पताल की अन्य व्यवस्थाओं को देखा। वही परिसर की सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान पूर्व में दिए गए निर्देशों का अनुपालन किया गया या नहीं उसकी जानकारी भी ली। निरीक्षण करने वाली टीम में डॉ हरिओम बंसल, डॉक्टर इकराम हुसैन, डॉक्टर बी एल नायक आदि मौजुद थे।