चुरूताजा खबर

सांसद राहुल कस्वां ने की केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितीन गडकरी से मुलाकात

सादुलपुर से भिवानी व सिरसा-चूरू राष्ट्रीय राजमार्ग को लेकर

सादुलपुर, सांसद राहुल कस्वां ने नितिन गडकरी केंद्रीय सड़क एवं परिवहन राजमार्ग मंत्री, भारत सरकार से उनके कार्यालय में मुलाकात कर भिवानी से सादुलपुर मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित कर CRIF के तहत्त विकसित करने की मांग की। सांसद राहुल कस्वां ने मंत्री को बताया कि भिवानी से सादुलपुर मार्ग चूरू लोकसभा क्षेत्र एवं भिवानी लोकसभा क्षेत्र दोनों के लिए बहुत महत्वपूर्ण मार्ग है। यह मार्ग दिल्ली को सीधे बीकानेर व जैसलमेर के बॉर्डर से जोड़ता है, जो आर्थिक और सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है। अभी हाल ही में जो राष्ट्रीय राजमार्ग- 709 इस क्षेत्र में है वो भिवानी से लोहारू, पिलानी होते हुए सादुलपुर तक है। यह राजमार्ग कुल 127 किमी. पड़ता है। अगर इस मार्ग की बजाय भिवानी से सादुलपुर वाया लोहानी, बहल को विकसित किया जाए तो इस मार्ग की दूरी घटकर केवल 82 किमी. रह जाएगी और साथ ही इस मार्ग पर ट्रैफिक को भी राहत मिलेगी। अतः इस अत्यंत ही महत्वपूर्ण मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित कर CRIF के तहत विकसित किया जाए। साथ ही सांसद राहुल कस्वां ने नितिन गडकरी जी को बताया कि चूरु सिरसा वाया नोहर, तारानगर, साहवा राष्ट्रीय राजमार्ग को भी स्वीकृति प्रदान कर अति शीघ्र कार्य शुरू करवाया जाए। चूंकि इस प्रोजेक्ट के लिए डीपीआर का काम 142 लाख रू. की लागत से पूर्ण हो चुका है तथा यह भी आर्थिक एवं सामरिक दृष्टि से अत्यंत ही महत्वपूर्ण मार्ग है। इस मार्ग के बनने से हमारे क्षेत्र की सीधी कनेक्टिविटी पंजाब, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल तक हो जायेगी। केन्द्रीय मंत्री ने सांसद कस्वां को अतिशीघ्र उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है।

Related Articles

Back to top button