न्यू राजस्थान बालिका पी.जी. महाविद्यालय में
झुन्झुनूं, स्थानीय गणपति नगर स्थित न्यू राजस्थान बालिका पी.जी. महाविद्यालय में एन.एस.एस. की दोनों इकाईयों के संयुक्त तत्वावधान में सात दिवसीय शिविर के छठे दिन प्रात: कालीन सत्र में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ-साथ भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। ‘‘२०४७ में भारत स्वतंत्रता के सौ वर्ष पूरे’’ शीर्षक भाषण प्रतियोगिता में स्वयंसेविकाओं में बढ़-चढ़ कर भाग लिया। कार्यक्रम में भाग लेने वाली होनहार स्वयंसेविकाओं को संस्था सचिव इंजी. पीयूष ढूकिया द्वारा सम्मानित किया तथा बताया कि स्वतंत्रता से लेकर अब तक भारत विश्व में अग्रणी रहा है, जिसमें हम सब की भूमिका किसी न किसी रूप में अवश्य रही है। इंजी. ढूकिया ने बताया कि ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन से स्वयंसेविकाओं में न केवल दक्षता आती हैं, बल्कि सर्वांगिण विकास को बढ़ावा मिलता है एवं महाविद्यालय कार्यवाहक प्राचार्या पिंकेश ने स्वयंसेविकाओं को बताया कि जीवन में आगे बढऩे के लिए ऐसे अवसरों में भाग लेना चाहिए, जो हमारी प्रगति का संकेत है। एन.एस.एस. प्रभारी सुरेन्द्र शेखावत व शालिनी सिरोहा के नेतृत्व में इन विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विजेन्द्र झाझडिय़ा, अमित मील व शाहिद खान आदि उपस्थित थे।