चूरू संसदीय क्षेत्र को सक्षम आंगनबाड़ी केंद्र के तहत्त शामिल कर पुनरूत्थान के कार्य करवाये जायें – सांसद कस्वां
चूरू, सांसद राहुल कस्वां ने केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी से उनके कार्यालय में मुलाकात की। सांसद राहुल कस्वां ने केंद्रीय मंत्री को बताया कि चूरू लोकसभा क्षेत्र के कुल 1600 आंगनबाड़ी केंद्रों में से 900 केंद्र ऐसे थे, जहां पर विद्युत की सुविधा उपलब्ध नहीं थी। हमने सांसद कोटे से सभी 900 आंगनबाड़ी केंद्रों पर विद्युत कनेक्शन दिए जाने हेतु स्वीकृति जारी कर यह कार्य पूर्ण करवाया। सांसद ने कहा कि सक्षम आंगनबाड़ी केंद्र के तहत भारत सरकार द्वारा राजस्थान के केवल 5 जिलों का चयन किया गया है, और उन्हें सक्षम आंगनबाड़ी केंद्र योजना के तहत पुनरुत्थान का कार्य किया गया। पुनरूत्थान के तहत्त सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में शौचालय, वाटर हार्वेस्टिंग और पोषण केंद्र हेतु अलग से सुविधा करने का प्रावधान किया गया है। चूरू लोकसभा क्षेत्र के लगभग 235 आंगनबाड़ी केंद्र ऐसे हैं, जिनमें शौचालय की सुविधा उपलब्ध नहीं है एवं वाटर हार्वेस्टिंग, पोषण केंद्र खोले जाने हेतु भी अलग से व्यवस्था नहीं है। इसलिए चूरू लोकसभा क्षेत्र की सभी आंगनबाड़ी केंद्रों का पुनरुत्थान किया जाना आवश्यक है। सांसद ने मंत्री से सक्षम आंगनबाड़ी केंद्र के तहत आगामी सूची में चूरू लोकसभा क्षेत्र के हनुमानगढ़ व चूरू जिलों को शामिल कर आंगनबाड़ी केन्द्रों का पुनरूत्थान करवाये जाने की मांग की ताकि आंगनबाड़ी केन्द्रों की स्थिति में व्यापक सुधार किया जा सके।