अपराधझुंझुनूताजा खबरविशेषवीडियो

Video News – तीसरी आंख का कमाल : शिकारी खुद शिकार हो गया और फिर पुलिस को दीदार हो गया

सीसीटीवी ने खोला राज : परिवादी का बेटा ही निकला गुनहगार

बेटे ने ही फैंके थे खाली कारतूस, फायरिंग की कारवाई थी झूठी रिपोर्ट

परिवादी के बेटे को पुलिस ने किया गिरफ्तार, बेटा ही निकाला हथियार तस्कर

झुंझुनू, पुलिस के लिए सीसीटीवी आज के समय किसी भी अपराध की गुत्थी सुलझाने में कारगार हथियार साबित हो रहा है। ऐसा ही मामला झुंझुनू में सामने आया है जिसमे सीसीटीवी कैमरों ने पूरे राज को खोल कर रख दिया। फायरिंग कर मकान पर कब्जा करने की रिपोर्ट कोतवाली थाने में दर्ज करवाई गई थी। पुलिस ने अब रिपोर्ट करने वाले के पुत्र को ही गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी पर हथियार तस्करी के भी मामले दर्ज है। पुलिस गिरफ्तार आरोपी की हिस्ट्रशीट खोलने का प्रयास कर रही है। कोतवाली थानाधिकारी सुरेन्द्र देगड़ा ने बताया कि पुलिस ने बिंजूसर व हाल निवासी बसंत विहार अंकित कुल्हरी (28) को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस उसकी हिस्ट्रीशीट खोलकर उससे हिस्ट्रीशीटर घोषित करने की कवायद में जुट गई है। पुलिस ने जब इस मामले की जांच की। आस पड़ोस के लोगों से पूछताछ की गई। उस वक्त मौके पर फायरिंग जैसा कुछ नहीं मिला। जिस पर पुलिस को भी शक हो गया। पुलिस ने पूरे मामले की गहनता से जांच की। पुलिस ने मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे को देखा। केमरों रोहिताश का बेटा अंकित कुल्हरि अपनी जेब से निकालकर खाली कारतूस फर्श पर फेंकता दिखा। पुलिस ने फुटेज के आधार पर पूछताछ की तो सच्चाई सामने आ गई। इसके बाद आरोपी अंकित फरार हो गया। कोतवाली थानाधिकारी सुरेन्द्र देगड़ा ने बताया कि अंकित कुलहरी हथियार तस्कर है। उसने चूरू के अनिल कुमार को हथियार बेचा था। जिसे फिरौती मांगने के काम में लिया गया था। जब अनिल सहित अन्य आरोपी पकड़े गए थे। सामने आया कि ये हथियार अनिल ने अंकित से खरीदा था। हमीरवास पुलिस पुलिस ने अंकित को गिरफ्तार किया। उसको जेल भेज दिया गया। अभी हाल ही में जेल छूटा था। इसके बाद वह जयपुर रहने लगा। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी। पुलिस को जयपुर रहने की सूचना मिली थी। इसके बाद गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी अंकित के खिलाफ मारपीट, हत्या का प्रयास, आम्र्स एक्ट, फिरौती के 7 प्रकरण दर्ज हैं। पुलिस उसकी हिस्ट्रीशीट खोलने की तैयारी कर रही है। पुलिस गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ  कर रही है। वही दर्ज किये गए मामले के बारे में जानकारी देते हुए कोतवाल सुरेंद्र देगड़ा ने बताया कि 22 फरवरी 2022 को बसंत विहार में रहने वाले रोहिताश ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमें बताया था कि हम हमारे किराए के मकान में शाम को करीबन 8 बजे बैठे हुए थे। इतने में पहले एक बोलेरो आकर रुकी व उसके बाद सफारी समेत तीन गाडिय़ा आईं । जिनमें उमेश खाजपुर, राहुल नागौरी, महिपाल उदावास, कपिल त्रिलोका का बास व अन्य 5-6 युवक थे। उन लोगों ने तोडफ़ोड़ की और एक बदमाश ने पिस्टल निकालर कर हवा में फायर किए। उसका बेटा अंकित बाल – बाल बच गया। 

Related Articles

Back to top button