आरोपी कुलदीप पुत्र समुद्र मील निवासी हांसलसर थाना गुढा को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली
शेष की भी शीघ्र होगी गिरफ्तारी, दोषी पुलिस कर्मियों को भी नहीं बख्सा जायेगा
झुंझुनू, झुंझुनू जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा को यू ही सिंघम नहीं कहा जाता वह जो कहते हैं करके भी दिखाते हैं। जी हां, हम बात कर रहे हैं पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष राकेश झाझड़िया हत्याकांड की। इस मामले में जिला पुलिस अधीक्षक कच्छावा ने लाल कोठी पर त्वरित कार्रवाई करते हुए वहां पर पुलिस चौकी बनाने का काम किया। इस घटना के बाद जब आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर सवाल खड़ा किया जाने लगा तो कल देर शाम को ही पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष राकेश झाझड़िया हत्याकांड के आरोपी कुलदीप को गिरफ्तार करने में पुलिस ने सफलता हासिल की है। इसके साथ ही जिला पुलिस अधीक्षक ने अपने इरादे भी जता दिए है अपराधी कही भी छुपे हो वह पुलिस की गिरफ्त से अब ज्यादा दूर नहीं है। आपको बता दे कि जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने इस मामले को चुनौती के रूप में लिया और टीमों का गठन किया। जिसके चलते आरोपी कुलदीप पुत्र समुद्र मील निवासी हांसलसर थाना गुढा को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली। आरोपी कुलदीप को पकड़ने में बगड़ थाना अधिकारी श्रवण कुमार की टीम ने अनेक स्थानों पर आरोपियों की तलाश की जिसके चलते ही उन्हें यह सफलता मिली। वही जिला पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इस मामले के से जितने भी शेष आरोपी हैं उनकी भी शीघ्र ही गिरफ्तारी की जाएगी। वहीं कोतवाली थाने के पुलिसकर्मियों की संलिप्तता के ऊपर उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर जांच की जा रही है और जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। इस पुरे मामले का सुपर विजन स्वयं जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा किया जा रहा है।