लोकसभा में शून्यकाल के तहत्त उठाया कुल उत्पादन के 25% खरीद का मुद्दा
दिल्ली/ चूरू, सांसद राहुल कस्वां ने बुधवार को न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर मूंग खरीद का मुद्दा उठाया। सांसद ने कहा कि राजस्थान में MSP पर मूंग की खरीद के लिए केवल दो दिन कुछ ही समय के लिए ऑनलाईन पंजीयन पोर्टल खोला गया। इस अल्प समय में चूरू लोकसभा सहित राजस्थान के अधिकांश किसान पंजीयन करवाने से वंचित रह गए। MSP पर खरीद नियमों के मुताबिक कुल फसल उत्पादन के 25% मूंग की खरीद करनी थी। अकेले चूरू जिले में 3 लाख टन से ज्यादा की प्रोडक्शन हुई है। 75 हजार टन तक MSP पर खरीद हेतु पोर्टल खुलना चाहिए था, लेकिन पोर्टल को मात्र 11 हजार टन पर ही बंद कर दिया गया। जिसके कारण चूरू संसदीय क्षेत्र सहित राजस्थान के अधिकांश किसान पोर्टल पर पंजीयन नहीं करवा पाए।
ऑनलाईन पंजीयन पोर्टल को कुछ समय के लिए ही खोलना और फिर कुल उत्पादन का मात्र 10% ही MSP पर खरीद करना किसान के साथ घोर अन्याय है। किसान आज इस उम्मीद में अपनी फसल स्टोर किये बैठा है कि दुबारा से पोर्टल खुलेगा तो उसे उपज का सही दाम मिल सकेगा। चूरू सहित राजस्थान के अधिकांश किसान आज भी उत्पादित मूंग स्टोर किए बैठे हुए हैं, क्योंकि MSP से बाजार भाव दो से अढ़ाई हजार तक कम मिल रहा है। इस कारण किसान को बहुत बड़ा आर्थिक नुकसान हो रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार को मूंग खरीद के लिए पोर्टल पुन: खोलना चाहिए और सभी किसानों से MSP पर मूंग की खरीद की जाए।