चुरूताजा खबरहादसा

सड़क हादसे में घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत

चूरु, [सुभाष प्रजापत ] सदर थाना इलाके में NH-52 पर गांव रामसरा के पास हुए सड़क हादसे में घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। सदर थाना पुलिस ने मृतक के शव का गवर्नमेंट डीबी अस्पताल में पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। मृतक विदेश में रहता था और छुट्टियों में गांव आया हुआ था।सदर थाने के एएसआई गिरधारी लाल सैनी ने बताया कि राजगढ़ के वार्ड 16 निवासी ताराचंद (48) का NH-52 रामसर के पास एक्सीडेंट हुआ था। ताराचंद अपनी बाइक से फतेहपुर जाकर राजगढ़ लौट रहा था। तभी एक टेम्पो ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में ताराचंद गंभीर घायल हो गया, जिसे चूरू के गवर्नमेंट डीबी अस्पताल लाया गया, जहां से उसे हायर सेंटर रेफर किया गया। जिस पर परिजन उसे हिसार लेकर गए। मगर वहां उसकी मौत हो गई।इसके बाद मृतक के शव को डीबी अस्पताल की मॉर्च्यूरी में रखवाया। जहां रिपोर्ट दर्ज होने के बाद शव का पोस्टमॉर्टम करा परिजनों को सौंप दिया। उन्होंने बताया कि ताराचंद विदेश में रहता था, जो छुट्टियों में अपने गांव आया हुआ था। इसी दौरान यह हादसा हो गया। फिलहाल पुलिस ने मृतक का पोस्टमॉर्टम करा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

Related Articles

Back to top button