चुरूताजा खबर

एमएसएमई सुविधा शिविर 29 को सरदारशहर में

चूरू, जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र की ओर से 29 सितंबर को सवेरे 11 बजे सरदारशहर के रीको औधोगिक क्षेत्र स्थित जी 1-76, राजन हैण्डीक्राफ्ट में एमएसएमई सुविधा शिविर का आयोजन किया जाएगा। महाप्रबंधक नानुराम गहनोलिया ने बताया कि जिले के सरदारशहर क्षेत्र के शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं, उद्यमियों, बेरोजगारों को विभागीय योजनाओं यथा डॉ. भीमराव अम्बेडकर राजस्थान दलित, आदिवासी उद्यम प्रोत्साहन योजना-2022, मुख्यमंत्री युवा उद्यम प्रोत्साहन योजना, मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृृजन कार्यक्रम, राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना, उद्यम रजिस्ट्रेशन, हस्त शिल्प परिचय पत्र, आयात एवं निर्यात कोड के बारे में एवं रीको विभाग की योजनाआें की जानकारी देने के लिए एमएसएमई सुविधा शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

मौके पर विभिन्न योजनाओं के आवेदन पत्र भी तैयार करवाये जायेंगे। अतः इच्छुक व्यक्ति प्रोजेक्ट रिपोर्ट व स्वयं के आवश्यक दस्तावेज साथ में लाएं। उद्योग एवं सेवा क्षेत्र अथवा व्यवसाय के क्षेत्र में कार्य करने के इच्छुक व्यक्ति अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर विभाग की योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं।

Related Articles

Back to top button